Wednesday, April 3, 2013

बेहतर रहेंगे आईटी कंपनियों के नतीजे: सीएलएसए :

सीएलएसए ने आईटी कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों पर अनुमान जारी किया है। सीएलएसए का मानना है कि चौथी तिमाही में इंफोसिस और टीसीएस के आय में अच्छी बढ़त दिखेगी। वहीं, एचसीएल टेक से बेहतर मार्जिन की उम्मीद है।

इंफोसिस

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च में इंफोसिस अपना आय में 4.1 फीसदी ग्रोथ का गाइडेंस पूरा करेगी। वेतन में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी के मार्जिन में 1.2 फीसदी की कमी आने की संभावना है।

विप्रो

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च में विप्रो की डॉलर आय में 1.7 फीसदी की ग्रोथ संभव है। वहीं, कंपनी के मार्जिन में बदलाव की संभावना नहीं है।

टीसीएस

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च में टीसीएस की डॉलर आय में 3 फीसदी बढ़त दिखने की उम्मीद है। वहीं, कंपनी के मार्जिन में 0.6 फीसदी की गिरावट आने का अनुमान है।

एचसीएल टेक

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर एचसीएल टेक की डॉलर आय में 3 फीसदी बढ़त की उम्मीद है। वहीं, कंपनी के मार्जिन में 1 फीसदी की गिरावट का अनुमान है।

टेक महिंद्रा, महिंद्रा सत्यम

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर टेक महिंद्रा की डॉलर आय में 2 फीसदी की बढ़त संभव है। वहीं, महिंद्रा सत्यम की डॉलर आय 1 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment