Wednesday, April 3, 2013

कमोडिटी बाजार: एग्री में कल क्या करें :

एग्री कमोडिटीज में आज का कारोबार खत्म हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी की वजह से घरेलू बाजार में सोयाबीन में मजबूती रही। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 1.5 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ। सोया ऑयल में भी मजबूती आई और अप्रैल वायदा 0.75 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। हालांकि, सरसों हल्की गिरावट के साथ बंद हुई। एमसीएक्स पर सीपीओ बढ़त पर बंद हुआ।

चने में शुरुआती तेजी के बाद दबाव बना। एनसीडीईएक्स पर चना अप्रैल वायदा 0.75 फीसदी गिरकर बंद हुआ। चीनी में भी कमजोरी रही। वहीं, गेहूं 0.25 फीसदी की मजबूती पर बंद हुआ। हालांकि, आलू में जोरदार तेजी आई और अप्रैल वायदा 1.5 फीसदी चढ़ा। जौ में 2.5 फीसदी का उछाल आया।

मसालों में धनिए में गिरावट ही बनी रही। एनसीडीईएक्स पर धनिया करीब 0.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ। लाल मिर्च 2.25 फीसदी टूटी। वहीं, काली मिर्च में सुस्ती रही। जीरा 0.5 फीसदी चढ़ा। एमसीएक्स पर इलायची में कमजोरी आई।

सोया ऑयल (मई वायदा): खरीदें - 690.5, लक्ष्य - 696.5, स्टॉपलॉस - 685

जीरा (मई वायदा): खरीदें - 13385,  लक्ष्य - 13550, स्टॉपलॉस - 13250

चना: नजर बनाए रखें, मई वायदा में बने रहें

सोने और चांदी की शुरूआती गिरावट में कुछ कमी आई है। एमसीएक्स पर सोने का भाव एक बार फिर 29000 रुपये के ऊपर आ गया है। साथ ही, चांदी भी 51 हजार रुपये के नीचे जाने के बाद रिकवरी दिखा रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1 महीने और चांदी 8 महीने के निचले स्तर पर फिसल चुकी है।

सोने और चांदी की ही तरह बेस मेटल्स में भी उठा पटक जारी है। एमसीएक्स कॉपर 406.5 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निकेल में 1 फीसदी की गिरावट और भाव 890 के करीब है। एल्यूमिनियम में 0.25 फीसदी की कमजोरी है। जिंक में 0.5 फीसदी की तेजी है। लेड सुस्ती दिखा रहा है।

कच्चे तेल में दबाव जारी है। एमसीएक्स पर 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार का सीधा असर घरेलू बाजार पर दिखाई दे रहा है। कॉमैक्स पर कच्चा तेल 97 डॉलर के नीचे है।

किस पर रहेगी नजर: यूरोजोन के फ्लैश इंफ्लेशन के आंकड़े आए हैं। आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे हैं। ऐसे में यूरो को थोड़ा सहारा मिल सकता है। अमेरिका के क्रूड इंवेंट्री के डेटा आने वाले हैं। इसका कच्चे तेल की चाल पर असर पड़ सकता है।

सोना एमसीएक्स (जून वायदा): बेचें - 29550, लक्ष्य - 29350, स्टॉपलॉस - 29650

कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 406.5, लक्ष्य - 402, स्टॉपलॉस - 409

एल्यूमिनियम एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 102, लक्ष्य - 100, स्टॉपलॉस - 103

लेड एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 112, लक्ष्य - 110, स्टॉपलॉस - 113.5

कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 5275, लक्ष्य - 5320, स्टॉपलॉस - 5250

नैचुरल गैस एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 218, लक्ष्य - 210, स्टॉपलॉस - 221

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment