अंतर्राष्ट्रीय बाजार में टूटने के बाद घरेलू बाजार में भी सोने और चांदी की हालत पस्त है। एमसीएक्स पर सोना अप्रैल वायदा 29,000 रुपये के नीचे फिसल गया है। वहीं चांदी मई वायदा का भाव 51,000 रुपये के नीचे आ गया है। कॉमैक्स पर सोने में 0.5 फीसदी और चांदी में करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी फिसलकर 96.7 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 28,970 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 1 फीसदी टूटकर 50,930 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी फिसलकर 5,275 रुपये पर आ गया है। एमसीएक्स पर जिंक को छोड़कर सभी मेटल लुढ़क गए हैं। कॉपर 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 408 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।
जिंक 0.3 फीसदी चढ़कर 101 रुपये के आसपास बना हुआ है। हालांकि एल्यूमिनियम में 0.2 फीसदी, निकेल में 0.4 फीसदी और लेड में 0.2 फीसदी की कमजोरी आई है।
इस बीच एनसीडीईएक्स पर मक्का 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 1,265 रुपये पर आ गया है। धनिया में भी करीब 1 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर चना 0.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 3,450 रुपये के पार पहुंच गया है।
सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 29650, स्टॉपलॉस - 29720 और लक्ष्य - 29480
नेचुरल गैस एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 217, स्टॉपलॉस - 221 और लक्ष्य - 210
चना एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 3490, स्टॉपलॉस - 3440 और लक्ष्य - 3540/3545
सोयातेल एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 686.5-687, स्टॉपलॉस - 681 और लक्ष्य - 692/692.5
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment