Wednesday, April 3, 2013

कमोडिटी बाजारः सोना 29000 रु के नीचे :

सोने और चांदी में तेज गिरावट आई है। एमसीएक्स पर सोना अप्रैल वायदा 29,000 रुपये के नीचे लुढ़क गया है। वहीं चांदी का भाव 51,000 रुपये के नीचे आ गया है। दरअसल अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेतों से कॉमैक्स पर सोना 1 महीने और चांदी करीब 8 महीने के निचले स्तर तक लुढ़क गई है।

सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 29650, स्टॉपलॉस - 29770 और लक्ष्य - 29200

कच्चे तेल में भी बिकवाली बढ़ गई है। तेजी की कोई वजह दिखाई न देने से कच्चे तेल का भाव लगातार गिरता जा रहा है। गौर करने बात ये है कि शुक्रवार को अमेरिका में नॉन फार्म पेरोल डेटा जारी होने वाला है। और बाजार की नजर इसी डेटा पर टिकी हुई है। साथ ही अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक बढ़ने के अनुमान से नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी तक फिसल गया है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 5,270 रुपये पर आ गया है।

कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 5285, स्टॉपलॉस - 5310 और लक्ष्य - 5310

बेस मेटल्स में आज भी गिरावट हावी है। एमसीएक्स पर कॉपर समेत सारे मेटल करीब 0.5 फीसदी की गिरावट दिखा रहे हैं। मांग घटने और सप्लाई बढ़ने से मेटल्स पर दबाव बढ़ता जा रहा है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर निकेल का स्टॉक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कॉपर का स्टॉक 10 साल के रिकॉर्ड स्तर पर है। वहां एल्युमीनियम और लेड के दाम 5 महीने के निचले स्तर पर पर आ गए हैं।

एमसीएक्स पर कॉपर 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 407 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। एल्यूमिनियम में 0.3 फीसदी, निकेल में 0.6 फीसदी और लेड में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि एमसीएक्स पर जिंक 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 101 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 409, स्टॉपलॉस - 412 और लक्ष्य - 405

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment