Wednesday, April 3, 2013

केईसी इंटरनेशनल पर टैक्स चोरी आरोप :

आरपीजी ग्रुप की कंपनी केईसी इंटरनेशनल पर 400 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगा है। आयकर विभाग सूत्रों के मुताबिक ये हेरफेर प्राइवेट कंपनी को एलएलपी को बदलने में किया गया है।

आयकर विभाग ने केईसी इंटरनेशनल पर डीमर्जर मुद्दे पर सर्वे किया था। सूत्रों के मुताबिक आरपीजी ग्रुप के खिलाफ कैपिटेल गेन टैक्स गड़बड़ी के दस्तावेज मिले हैं।

आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग ने मामला एसेसमेंट विंग को सौंपा है। आयकर विभाग ने आरपीजी ग्रुप को टैक्स भरने के लिए सितंबर तक मोहलत दी है।

माना जा रहा है कि केईसी इंटरनेशनल समेत कई बड़ी कंपनियों पर डीमर्जर के बहाने बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है। आयकर विभाग 2 हफ्ते में डीमर्जर में हो रही गड़बड़ी पर सर्कुलर जारी करेगा, जिसमें कई टेलिकॉम कंपनियों के नाम भी शामिल हैं।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment