Thursday, September 12, 2013

सेंसेक्स 170 अंक गिरा, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी




रुपये में कमजोरी लौटने और सुस्त यूरोपीय संकेतों की वजह से बाजार पर दबाव जारी है। दोपहर 1:05 बजे, सेंसेक्स 173 अंक गिरकर 19824 और निफ्टी 48 अंक गिरकर 5864 के स्तर पर हैं। मिडकैप 0.25 फीसदी मजबूत हैं। स्मॉलकैप शेयर 1 फीसदी चढ़े हैं।

आईटी, बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, तकनीकी, मेटल, ऑयल एंड गैस शेयर करीब 1.5-1 फीसदी टूटे हैं। ऑटो शेयर 0.7 फीसदी और पीएसयू शेयर 0.3 फीसदी शेयर कमजोर हैं। एफएमसीजी शेयर सुस्त हैं।

रियल्टी शेयर 3 फीसदी उछले हैं। पावर शेयर 1.5 फीसदी और हेल्थकेयर शेयर 0.75 फीसदी चढ़े हैं। कैपिटल गुड्स शेयरों में करीब 0.5 फीसदी की मजबूती है।

जेपी एसोसिएट्स ने अपना गुजरात सीमेंट प्लांट अल्ट्राटेक सीमेंट को 3800 करोड़ रुपये में बेच दिया है। जेपी एसोसिएट्स 6.25 फीसदी टूटा है। अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.75 फीसदी की मजबूती है।

हीरो मोटो, अंबुजा सीमेंट्स, कोल इंडिया, ओएनजीसी, ग्रासिम, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज 3.25-2 फीसदी गिरे हैं।

आइडिया सेल्यूलर को 1,500 करोड़ रुपये की टैक्स वसूली के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट से अंतरिम राहत मिल गई है। आइडिया सेल्यूलर 1.25 फीसदी गिरा है।

निफ्टी शेयरों में टाटा पावर 6.5 फीसदी उछला है। डीएलएफ, गेल, एनटीपीसी, रैनबैक्सी, पीएनबी, सिप्ला, एचसीएल टेक, लुपिन, बीएचईएल 2.25-1 फीसदी मजबूत हैं।

आरबीआई ने एफआईआई को आईडीएफसी के शेयर खरीदने को मंजूरी दे दी है। आईडीएफसी 5.5 फीसदी चढ़ा है।

एफटीएसई ने अपने ग्लोबल इक्विटी इंडेक्स में एचडीएफसी का वेटेज बढ़ाया है। एचडीएफसी 0.5 फीसदी मजबूत है।

साथ ही एमएंडएम फाइनेंशियल, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट और अपोलो टायर्स का वेटेज बढ़ा है। इंडियाबुल्स रियल एस्टेट 2.25 फीसदी और अपोलो टायर्स 2 फीसदी चढ़े हैं। एमएंडएम फाइनेंशियल 0.5 फीसदी कमजोर है।

यूरोपीय बाजारों में सुस्ती नजर आ रही है। डीएएक्स और एफटीएसई में मामूली बढ़त है। सीएसी लाल निशान में है। अगस्त में फ्रांस में सीपीआई 0.5 फीसदी बढ़ी है।

एशियाई बाजारों में शंघाई कंपोजिट, स्ट्रेट्स टाइम्स, ताइवान इंडेक्स 0.6-0.2 फीसदी मजबूत हैं। निक्केई 0.25 फीसदी कमजोर हैं। हैंग सैंग लाल निशान में है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। शुरुआती कारोबार में 62.95 तक चढ़ने के बाद रुपया 63.77 तक फिसला था।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment