घटता हुआ क्रूड या सीरीया को लेकर जो चिंता के बादल थे वो अब घट रहे है और इन सबके चलते आज बाजार में खरीदारी दिख रही है। एफआईआई की ओर से भी भारतीय बाजार में खरीदारी फिर से लौट रही है। लंबी तेजी के लिए जरूरी होगा कि फेड की बैठक में अग्रेसिव टेपरिंग ना हों। अगर ऐसा होता है तो इमर्जिंग मार्केट और भारतीय बाजारों में दोबारा तेजी लौटेगी।
निवेशक आईआरबी इंफ्रा और आईडीएफसी में जरूर खरीदारी कर सकते हैं। इनमें बढ़त आने की उम्मीद हैं। जीएमआर इंफ्रा जैसे अन्य शेयर किसी भी कारण से बढ़े हों और इनमें अच्छा मुनाफा मिल रहा हो लेकिन फिर भी भरोसे के साथ खरीदारी करना उचित नहीं होगा। सरकारी बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा और पीएनबी जैसे शेयर अच्छे लगते हैं। एसबीआई में भी गिरावट आने पर थोड़ी खरीदारी की जा सकती है। मौजूदा निवेशक बैंकिंग शेयरों में रैली आने पर कुछ एक्सपोजर कम कर सकते हैं।
जोखिम उठाने वाले निवेशक सन फार्मा एडवांस में 2 साल के लिए खरीदारी कर सकते हैं। सन फार्मा एडवांस एक बड़ी रिसर्च कंपनी है, जो दवाइयां बनाने का कारोबार करती है। सन फार्मा की सब्सिडियरी कंपनी में 67 फीसदी हिस्सेदारी है। पिछली 2 तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब 53 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी को लेवेटिरासेटम दवा के लिए यूएस एफडीए से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। अगले 2 साल में शेयर बेहतरीन रिटर्न दे सकता है।
बायोकॉन दिग्गज बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है। कंपनी का अधिकतर फोकस बायोफार्मा प्रोडक्ट और रिसर्च पर है। आगे चलकर कंपनी में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। साल के अंत तक कंपनी की हेर्सेप्टिन दवा लॉन्च करने की योजना है। अगले 2 साल में कंपनी का शेयर 450 रुपये तक का स्तर छू सकता है।
निवेशकों को आईवीआरसीएल में थोड़ा इंतजार करें। शेयर में ऊपरी स्तर आने की संभावना है। निवेशक आईवीआरसीएल में बढ़त आने पर निकल सकते हैं। डीएलएफ में भी निवेश बनाए रखने की सलाह होगी। डीएलएफ में 20-30 रुपये की बढ़त मिलने पर निवेशक निकल जाएं। वहीं ट्रेडर्स फाइनेशियल टेक में मुनाफावसूली करके निकल जाएं।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment