Thursday, September 12, 2013

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति



अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में दबाव दिख रहा है। कॉमैक्स पर सोना 1,360 डॉलर के नीचे आ गया है। चांदी में भी गिरावट बढ़ गई है और ये 23 डॉलर के नीचे फिसल गई है। कच्चे तेल में भी सुस्त कारोबार हो रहा है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 107.7 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि आज भी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 30,430 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं चांदी 1 फीसदी टूटकर 52,000 रुपये के नीचे आ गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 0.5 फीसदी फिसलकर 6,840 रुपये के नीचे आ गया है। नैचुरल गैस करीब 1.5 फीसदी गिरकर 226.60 रुपये पर आ गया है।

एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में भी कमजोरी का रुख है। कॉपर 0.4 फीसदी लुढ़ककर 463 रुपये पर आ गया है। एल्युमिनियम में 0.2 फीसदी, निकेल में 0.4 फीसदी, लेड में 0.3 फीसदी और जिंक में 0.2 फीसदी की गिरावट आई है।

एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 0.7 फीसदी की उछाल के साथ 3,440 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं सरसों का अक्टूबर वायदा 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 3,540 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

ग्लोब कमोडिटीज की निवेश सलाह

जिंक एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 120, स्टॉपलॉस - 122 और लक्ष्य - 114.8

निकेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 892, स्टॉपलॉस - 911 और लक्ष्य - 862

स्मृति कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 3440, स्टॉपलॉस - 3520 और लक्ष्य - 3320

सरसों एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 3540, स्टॉपलॉस - 3600 और लक्ष्य - 3460


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment