Thursday, September 12, 2013

कमोडिटी बाजारः जारी है ग्वार में तेजी



एफएमसी और एनसीडीईएक्स की तमाम कोशिशों के बावजूद ग्वार में एकतरफा तेजी जारी है। एनसीडीईएक्स पर आज भी ग्वार सीड में 4 फीसदी का ऊपरी सर्किट लगा है। वहीं ग्वार गम में भी 4 फीसदी का उछाल आया है।

गौर करने वाली बात ये है कि बुधवार को ही एफएमसी ने ग्वार में खरीदारी पर 10 फीसदी का स्पेशल मार्जिन लगाया था। आज एनसीडीईएक्स ने फिर से ग्वार के दिसंबर वायदा में खरीदारी पर 30 फीसदी का स्पेशल मार्जिन लगाने का फैसला किया है। साफ तौर पर दिख रहा है कि बिकवाली के मुकाबले खरीदारी पर करीब 3 गुना ज्यादा मार्जिन देना पड़ रहा है। इसके बावजूद एक्सचेंज पर एक भी बिकवाल नही हैं।

वहीं सोने में आज भी बिकवाली हावी है। हालांकि एमसीएक्स पर शुरुआती गिरावट कम हो गई है। रुपये में कमजोरी आने से घरेलू कीमतों को सहारा मिला है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 0.5 फीसदी तक गिर गया है। कॉमैक्स पर सोना 1,360 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है।

घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 30,660 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी में सोने से ज्यादा गिरावट आई है। एमसीएक्स पर चांदी 0.3 फीसदी टूटकर 52,265 रुपये पर आ गई है।

बेस मेटल्स की शुरुआती गिरावट खत्म हो गई है और अब करीब 0.5 फीसदी की बढ़त पर कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 466 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम में 0.6 फीसदी, निकेल में 0.4 फीसदी, लेड में 0.5 फीसदी और जिंक में 0.7 फीसदी की मजबूती आई है।

रुपये में कमजोरी से कच्चे तेल में भी शुरुआती गिरावट खत्म हो गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 6,880 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं नैचुरल गैस करीब 1 फीसदी गिरकर 228 रुपये के नीचे आ गया है।

एडेलवाइस फाइनेंशियल की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 30600, स्टॉपलॉस - 30450 और लक्ष्य - 30750

चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 52200, स्टॉपलॉस - 51900 और लक्ष्य - 52500/52700

कच्चा तेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : खरीदें - 6855, स्टॉपलॉस - 6810 और लक्ष्य - 6920

कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 465.5, स्टॉपलॉस - 462 और लक्ष्य - 470/472

लेड एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : खरीदें - 134.80, स्टॉपलॉस - 133.80 और लक्ष्य - 136/137


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment