Thursday, September 12, 2013

बाजार में गिरावट, बैंक शेयरों की पिटाई


बैंक और आईटी शेयरों की पिटाई से भारतीय बाजारों में सुस्ती का माहौल है। हालांकि रियल्टी, पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, फार्मा और पीएसयू शेयरों में खरीदारी से बाजार पर ज्यादा गिरावट हावी नहीं हो पाई है। दिग्गज शेयरों में बिकवाली के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 81 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 19,916 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 21 अंक यानि 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,892 पर आ गया है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटो, सेसा गोवा और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में 3.5-1 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि आईडीएफसी, टाटा पावर, डीएलएफ, गेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीएचईएल, एलएंडटी और जिंदल स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में 5.6-1.3 फीसदी तक की मजबूती आई है।

मिडकैप शेयरों में फाइनेंशियल टेक 26.3 फीसदी तक मजबूत हुआ है। वहीं ब्लू डार्ट, पेज इंडस्ट्रीज, इंजीनियर्स इंडिया और केपीआईटी कमिंस में 7.2-5.6 फीसदी की उछाल देखने को मिल रही है। स्मॉलकैप शेयरों में उषा मार्टिन, सिम्प्लेक्स इंफ्रा, प्रतिभा इंडस्ट्रीज, हटसन एग्रो और टीटागढ़ वैगंस सबसे ज्यादा 11.6-5 फीसदी तक चढ़े हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो बुधवार को अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस 0.9 फीसदी की तेजी के बाद 15,326.60 पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डेक 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 3,725 पर बंद हुआ। लेकिन एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 1,689 पर बंद हुआ।

फिलहाल एशियाई बाजारों में निक्केई और ताइवान इंडेक्स को छोड़ सभी प्रमुख बाजार बढ़त दिखा रहे हैं। जापान का बाजार निक्केई सपाट होकर 14,415 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंग सेंग 46 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 23,000 के करीब पहुंच गया है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।

कोरियाई बाजार के इंडेक्स कोस्पी में 0.25 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स लाल निशान में है, जबकि शंघाई कम्पोजिट 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त है। एसजीएक्स निफ्टी 32.5 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 5,899.5 के स्तर पर आ गया है।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment