शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव दिखाने के बाद बाजारों में जोश लौट आया है। सुबह 11:15 बजे, सेंसेक्स 117 अंक चढ़कर 19001 और निफ्टी 38 अंक चढ़कर 5733 के स्तर पर हैं। मिडकैप शेयर 0.5 फीसदी मजबूत हैं।
बैंक शेयर 1.5 फीसदी उछले हैं। मेटल, तकनीकी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, आईटी 1-0.5 फीसदी मजबूत हैं। ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में भी तेजी है।
ऑटो शेयर 1 फीसदी टूटे हैं। एफएमसीजी शेयर 0.2 फीसदी कमजोर हैं। हेल्थकेयर, रियल्टी और सरकारी कंपनियों के शेयरों में सुस्त कारोबार हो रहा है।
निफ्टी शेयरों में भारती एयरटेल 6.5 फीसदी उछला है। आईसीआईसीआई बैंक, जिंदल स्टील, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईडीएफसी, गेल, हिंडाल्को, टाटा स्टील 4.5-1 फीसदी तेज हैं।
चीन में जेएलआर की बिक्री घटने की आशंका से टाटा मोटर्स के शेयरों में 3.5 फीसदी की गिरावट है।
सद्भाव इंजीनियरिंग को हरियाणा प्रोजेक्ट के लिए 1210 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। सद्भभाव इंजीनियरिंग में 1.5 फीसदी तक की तेजी आई है।
खबर है कि टायर कंपनियों ने सभी कैटेगरी के उत्पादों के दाम 5 फीसदी तक घटाए हैं। सिएट और एमआरएफ में हल्की बढ़त है।
सूत्रों के मुताबिक आंध्रा बैंक ने 400-500 करोड़ रुपये के एनपीए की बिक्री टाल दी है। आंध्रा बैंक 2 फीसदी चढ़ा है।
बीएसई पर अदानी एंटरप्राइसेज के 45 लाख शेयरों की 220.5 रुपये के भाव पर ब्लॉक डील हुई है। अदानी एंटरप्राइसेज करीब 0.5 फीसदी मजबूत है।
बीएसई पर जोडियैक क्लोदिंग के 4.42 लाख शेयरों की 198.1 रुपये के भाव पर ब्लॉक डील हुई है। जोडियैक क्लोदिंग 2.25 फीसदी तक उछला है।
कॉरपोरेट डेट रीस्ट्रक्चरिंग करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेने की खबर से मोजर बेयर 4.75 तक चढ़ा है।
आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट ने महिंद्रा सत्यम के कारोबार समेटने के मामले पर फैसला सुरक्षित रखा है। महिंद्रा सत्यम 1 फीसदी मजबूत है।
प्रोमोटर्स समूह किंग्स फूटवेयर इंडिया ने एम्टेक ऑटो में 61.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 11.9 लाख शेयर खरीदे। एम्टेक ऑटो 1 फीसदी मजबूत है।
क्रेडिट सुईस सिंगापुर ने एचडीआईएल के 50.99 रुपये के भाव पर 57.3 लाख शेयर बेचे। एचडीआईएल 0.5 फीसदी मजबूत है।
एमटीएनएल बोर्ड 25 मार्च को 3,000 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार करेगा। एमटीएनएल करीब 1 फीसदी चढ़ा है।
विजय माल्या ने कहा है किंगफिशर एयरलाइंस ने डीजीसीए आगे की प्रक्रिया का प्लान सौंपा है। किंगफिशर एयरलाइंस 4.5 फीसदी चढ़ा है।
नाल्को के ओएफएस ने एलआईसी ने 5.25 करोड़ शेयर खरीदे हैं। नाल्को के शेयरों में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट आई है।
3एम इंडिया के ओएफएस को फ्लोर प्राइस 3,300 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। 3एम इंडिया 1 फीसदी गिरा है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
बैंक शेयर 1.5 फीसदी उछले हैं। मेटल, तकनीकी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, आईटी 1-0.5 फीसदी मजबूत हैं। ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में भी तेजी है।
ऑटो शेयर 1 फीसदी टूटे हैं। एफएमसीजी शेयर 0.2 फीसदी कमजोर हैं। हेल्थकेयर, रियल्टी और सरकारी कंपनियों के शेयरों में सुस्त कारोबार हो रहा है।
निफ्टी शेयरों में भारती एयरटेल 6.5 फीसदी उछला है। आईसीआईसीआई बैंक, जिंदल स्टील, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईडीएफसी, गेल, हिंडाल्को, टाटा स्टील 4.5-1 फीसदी तेज हैं।
चीन में जेएलआर की बिक्री घटने की आशंका से टाटा मोटर्स के शेयरों में 3.5 फीसदी की गिरावट है।
सद्भाव इंजीनियरिंग को हरियाणा प्रोजेक्ट के लिए 1210 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। सद्भभाव इंजीनियरिंग में 1.5 फीसदी तक की तेजी आई है।
खबर है कि टायर कंपनियों ने सभी कैटेगरी के उत्पादों के दाम 5 फीसदी तक घटाए हैं। सिएट और एमआरएफ में हल्की बढ़त है।
सूत्रों के मुताबिक आंध्रा बैंक ने 400-500 करोड़ रुपये के एनपीए की बिक्री टाल दी है। आंध्रा बैंक 2 फीसदी चढ़ा है।
बीएसई पर अदानी एंटरप्राइसेज के 45 लाख शेयरों की 220.5 रुपये के भाव पर ब्लॉक डील हुई है। अदानी एंटरप्राइसेज करीब 0.5 फीसदी मजबूत है।
बीएसई पर जोडियैक क्लोदिंग के 4.42 लाख शेयरों की 198.1 रुपये के भाव पर ब्लॉक डील हुई है। जोडियैक क्लोदिंग 2.25 फीसदी तक उछला है।
कॉरपोरेट डेट रीस्ट्रक्चरिंग करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेने की खबर से मोजर बेयर 4.75 तक चढ़ा है।
आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट ने महिंद्रा सत्यम के कारोबार समेटने के मामले पर फैसला सुरक्षित रखा है। महिंद्रा सत्यम 1 फीसदी मजबूत है।
प्रोमोटर्स समूह किंग्स फूटवेयर इंडिया ने एम्टेक ऑटो में 61.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 11.9 लाख शेयर खरीदे। एम्टेक ऑटो 1 फीसदी मजबूत है।
क्रेडिट सुईस सिंगापुर ने एचडीआईएल के 50.99 रुपये के भाव पर 57.3 लाख शेयर बेचे। एचडीआईएल 0.5 फीसदी मजबूत है।
एमटीएनएल बोर्ड 25 मार्च को 3,000 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार करेगा। एमटीएनएल करीब 1 फीसदी चढ़ा है।
विजय माल्या ने कहा है किंगफिशर एयरलाइंस ने डीजीसीए आगे की प्रक्रिया का प्लान सौंपा है। किंगफिशर एयरलाइंस 4.5 फीसदी चढ़ा है।
नाल्को के ओएफएस ने एलआईसी ने 5.25 करोड़ शेयर खरीदे हैं। नाल्को के शेयरों में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट आई है।
3एम इंडिया के ओएफएस को फ्लोर प्राइस 3,300 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। 3एम इंडिया 1 फीसदी गिरा है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
No comments:
Post a Comment