Thursday, March 21, 2013

जीएसपीसी ने किया ब्रिटिश गैस के साथ करार:

गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और ब्रिटिश गैस ने लंबी अवधि के लिए एलनजी खरीदने के लिए एमओयू साइन किया है। इस करार के तहत ब्रिटिश गैस, जीएसपीसी को हर साल 25 लाख टन एलएनजी सप्लाई करेगी। शुरूआती दौर में यानि 2015 से लेकर 20 साल तक 12.5 लाख टन के हिसाब से गैस सप्लाई होगी जो दो साल के बाद बढ़कर 25 लाख टन हो जाएगी।

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि इस एमओयू के कारण न केवल दो कंपनी बल्कि गुजरात और ब्रिटन के रिश्ते भी मजबूत बनेंगे। इस के कारण गुजरात उर्जा की दिशा में और प्रगति कर सकेगा।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com



No comments:

Post a Comment