Thursday, March 21, 2013

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति:

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सुस्ती और रुपये की चाल मजबूत होने से घरेलू बाजार में सोना-चांदी सुस्त नजर आ रहे हैं। नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी फिसलकर 93.20 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में करीब 1 फीसदी की उछाल आई है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना करीब 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 29,660 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी सपाट होकर 54,370 रुपये पर कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल सपाट होकर 5,100 रुपये के आसपास ही बना हुआ है। एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में 0.3-0.7 फीसदी की मजबूती आई है। कॉपर 0.6 फीसदी चढ़कर 420 रुपये के करीब पहुंच गया है। एल्यूमिनियम में 0.5 फीसदी, निकेल में 0.3 फीसदी, लेड में 0.7 फीसदी और जिंक में 0.6 फीसदी की बढ़त आई है।

इस बीच एनसीडीईएक्स पर हल्दी 2 फीसदी की उछाल के साथ 6,750 रुपये के पार पहुंच गई है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर कपास में 1.5 फीसदी और कपास खली में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 416.5-416.8, स्टॉपलॉस - 413.90 और लक्ष्य - 420.80/423

चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 54210-54230, स्टॉपलॉस - 53950 और लक्ष्य - 54630/54800

हल्दी एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 6550, स्टॉपलॉस - 6400 और लक्ष्य - 6750

इलायची एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 885, स्टॉपलॉस - 910 और लक्ष्य - 855

For more Information Plz log on to www.rpshares.com



No comments:

Post a Comment