Thursday, March 21, 2013

कमोडिटी बाजारः बेस मेटल्स में क्या करें:

रुपये की मजबूती के बावजूद घरेलू बाजार में बेस मेटल्स का भाव बढ़ा है। एमसीएक्स पर कॉपर 417 रुपये के पार पहुंच गया है। जिंक और लेड में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।

एमसीएक्स पर कॉपर 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 419.50 रुपये के करीब पहुंच गया है। एल्यूमिनियम में 0.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। निकेल में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। लेड और जिंक 0.7 फीसदी तक उछले हैं।

घरेलू बाजार में मजबूत रुपये का सोने और चांदी पर असर साफ दिख रहा है। लेकिन निवेश के लिए अबतक सबसे सुरक्षित माने जाने वाले गोल्ड ईटीएफ में भी अब निवेशकों का रुझान घटने लगा है। एम्फी के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में गोल्ड ईटीएफ के अंडर एसेट मैनेजमेंट में भारी गिरावट दर्ज हुई है और ये 12,000 करोड़ रुपये के नीचे आ गया है। पिछले 1 महीने में करीब 119 करोड़ रुपये की निकासी हुई है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना मामूली गिरावट के साथ 29,670 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी सपाट होकर 54,350 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।

कच्चे तेल में आज गिरावट आई है। घरेलू और अंतर्रराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में दबाव दिख रहा है। हालांकि अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार करीब 13 लाख बैरल घट गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी फिसलकर 5,080 रुपये पर आ गया है। नेचुरल गैस में भी गिरावट जारी है। आज ये 214 रुपये के नीचे आ गया है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment