Thursday, April 11, 2013

सेंसेक्स 128 अंक चढ़ा, 5594 पर बंद निफ्टी :

मजबूत अंतर्राष्ट्रीय संकेतों के दम पर लगातार दूसरे दिन बाजार में जोश नजर आया। सेंसेक्स 128 अंक चढ़कर 18542 और निफ्टी 35 अंक चढ़कर 5594 पर बंद हुए।

हालांकि, मिडकैप शेयरों से खरीदारी गायब रही। निफ्टी मिडकैप सपाट में बंद हुआ। छोटे शेयरों ने तेजी दिखाई और बीएसई स्मॉलकैप 0.6 फीसदी चढ़ा।

रियल्टी और आईटी शेयर 2 फीसदी से ज्यादा उछले। बैंक, तकनीकी, कैपिटल गुड्स, हेल्थेकयर और ऑटो शेयर 1.5-1 फीसदी मजबूत हुए। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी शेयरों में 0.35 फीसदी की तेजी आई।

पावर और मेटल शेयर 0.75 फीसदी टूटे। ऑयल एंड गैस शेयरों में 0.5 फीसदी की गिरावट आई। सरकारी कंपनियों के शेयरों में सुस्त कारोबार नजर आया।

बाजार की चाल

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मजबूती के संकेत मिलने की वजह से घरेलू बाजारों ने 1 फीसदी की तेजी के साथ शुरुआत की। निफ्टी 5600 के ऊपर खुला और सेंसेक्स ने 140 अंक की तेजी दिखाई।

हालांकि, जोरदार तेजी के बाद जल्द ही बाजार में मजबूती कम हुई। लेकिन, सेंसेक्स-निफ्टी 0.5 फीसदी की बढ़त पर कारोबार करते नजर आए। मिडकैप शेयरों में सुस्ती दिखी।

दोपहर तक अच्छी तेजी दिखाने के बाद बाजारों पर अचानक बिकवाली का दबाव आया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में फिसले। मिडकैप शेयरों में गिरावट बढ़कर 0.75 फीसदी की हुई।

मजबूत यूरोपीय संकेतों के दम पर बाजारों में फिर से तेजी लौटी। सेंसेक्स करीब 200 अंक चढ़ा और निफ्टी फिर से 5600 के ऊपर पहुंचा। कारोबार के आखिर तक बाजार में उतार-चढ़ाव नजर आया।

क्या चढ़ा, क्या गिरा

मार्च में टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी जैगुआर-लैंडरोवर की बिक्री 16 फीसदी बढ़ी है। टाटा मोटर्स 4 फीसदी चढ़ा।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही के नतीजे आने से पहले इंफोसिस 3.5 फीसदी मजबूत हुआ। अनुमान है कि कंपनी के राजस्व में 3.3 फीसदी की बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

डीएलएफ, लुपिन, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, रैनबैक्सी, सिप्ला, एलएंडटी, जेपी एसोसिएट्स जैसे दिग्गजों में 5-1.75 फीसदी का उछाल आया।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा 3जी रोमिंग करार के तहत नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगाए जाने से भारती एयरटेल 2.75 फीसदी टूटा। हालांकि, आइडिया सेल्यूलर में 2.75 फीसदी चढ़ा।

टाटा स्टील ने टाटा मेटालिक्स और टाटा मेटालिक्स कुबोटा पाइप्स का खुद में विलय करने की योजना बनाई है। टाटा स्टील 2.5 फीसदी लुढ़का। टाटा मेटालिक्स 1.5 फीसदी गिरा।

नासिक के बाद अब एमएंडएम के इगतपुरी इंजन प्लांट में हड़ताल की वजह से उत्पादन बंद पड़ गया है। एमएंडएम में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई।

दिग्गजों में एनटीपीसी, एचडीएफसी, बजाज ऑटो, आईडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंफ्रा, टाटा पावर, कोल इंडिया, हीरो मोटो, पावर ग्रिड 2-1 फीसदी गिरे।

किंगफिशर एयरलाइंस ने डीजीसीए को रिवाइवल प्लान सौंपा है। किंगफिशर एयरलाइंस के शेयर 4.5 फीसदी उछले।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज को कुल 630 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल हुए हैं। स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज 6 फीसदी चढ़ा।

क्रॉम्प्टन ग्रीव्स ने एलईडी लाइट्स के लिए अमेरिकी कंपनी ब्रिजलक्स के साथ लाइसेंसिंग करार किया है। क्रॉम्प्टन ग्रीव्स 1 फीसदी मजबूत हुआ।

जेट एयरवेज और एतिहाद के बीच सौदा अगस्त तक टल गया है। जेट एयरवेज के शेयर 3.25 फीसदी टूटे।

केयर रेटिंग ने एवरॉन एजुकेशन की रेटिंग बीबी- से घटाकर डी कर दी है। एवरॉन एजुकेशन 6.5 फीसदी लुढ़का।

अंतर्राष्ट्रीय संकेत

एशियाई बाजारों में निक्केई 2 फीसदी उछला। ताइवान इंडेक्स, कॉस्पी, स्ट्रेट्स टाइम्स 1.5-0.5 फीसदी मजबूत हुए। हैंग सैंग में 0.3 फीसदी की तेजी आई। हालांकि, शंघाई कंपोजिट गिरा।

यूरोपीय बाजारों में मजबूती का रुझान जारी है। सीएसी और डीएएक्स 0.5 फीसदी चढ़े हैं। एफटीएसई में 0.3 फीसदी की तेजी है। फ्रांस में मार्च सीपीआई में 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment