एंट्री डीजल सेडान सेगमेंट में धमाल मचने वाला है क्योंकि होंडा ने आज अपनी पहली डीजल कार अमेज लॉन्च कर दी है। दिल्ली में होंडा अमेज के पेट्रोल वर्जन की कीमत 5 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होगी।
माइलेज के मामले में होंडा अमेज देश की सभी डीजल कारों में सबसे ज्यादा यानि करीब 26 किलोमीटर का माइलेज देती है। डीजल अमेज में 1.5 लीटर का इंजन है जो 100पीएस पावर जेनरेट करता है।
वहीं अमेज के पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन है जो 87पीएस पावर देता है। अमेज को ब्रियो के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है लेकिन बूट स्पेस 200 लीटर मिलता है। इस कार का सीधा मुकाबला मारुति स्विफ्ट डिजायर, शेवरले सेल और टोयोटा एटियोस से है।
होंडा सिएल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ज्ञानेश्वर सेन का कहना है कि होंडा अमेज के बाजार में आने से पेट्रोल, डीजल गाड़ियों में ग्राहकों के पास अब कई विकल्प होंगे। होंडा अमेज को डीजल सेगमेंट में अच्छे रिस्पॉन्स की उम्मीद है।
होंडा अमेज में कई बेहतरीन फीचर्स हैं। होंडा अमेज इंटीरियर काफी स्टाइलिश हैं और कार में स्पेस भी ज्यादा दिया गया है। इस कार के मेंटनेंस में भी काफी कम लागत लगेगी।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment