एग्री कमोडिटी में आज का कारोबार खत्म हो चुका है। सोयाबीन में बेहद चौकाने वाली चाल दिखी। पिछले कई दिनों की एकतरफा तेजी दिखाने के बाद सोयाबीन वायदा में भारी गिरावट आई और एनसीडीईएक्स पर 3.5 फीसदी लुढ़का। इसके साथ ही सोया तेल पर भी दबाव बढ़ा और करीब 1 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ। सरसों में हल्की कमजोरी आई। एमसीएक्स पर सीपीओ 1 फीसदी टूटा।
हालांकि चीनी वायदा में जोरदार तेजी आई और एनसीडीईएक्स पर 1.5 फीसदी चढ़कर बंद हुई। गौर करने वाली बात है कि मुंबई में हाजिर बाजार बंद है। साथ ही दिल्ली समेत देश के दूसरे हाजिर बाजारों में चीनी की कीमतों में कोई घटबढ़ देखने को नहीं मिली। चीनी का उत्पादन भी मांग के मुकाबले काफी ज्यादा है। मेंथा तेल में तेजी आई और एमसीएक्स पर 3 फीसदी उछला। वहीं, चने पर शुरुआत से ही दबाव दिखा और एनसीडीईएक्स पर चना 1 फीसदी गिरा।
मसालों में जीरे में सुस्त कारोबार रहा और एनसीडीईएक्स पर करीब 0.5 फीसदी की मजबूती पर बंद हुआ। काली मिर्च सपाट स्तर पर बंद हुई। वहीं, लाल मिर्च में कमजोरी आई। धनिए में 1.25 फीसदी गिरावट दिखी। एमसीएक्स पर इलायची 0.5 फीसदी गिरी।
चना एनसीडीईएक्स (मई वायदा): बेचें - 3600, स्टॉपलॉस - 3650, लक्ष्य - 3530
सोया तेल एनसीडीईएक्स (मई वायदा): बेचें - 705, स्टॉपलॉस - 715, लक्ष्य - 693
जीरा: उछाल पर बेचें
गेहूं: बिकवाली करें
किस पर रहेगी नजर: अमेरिका में ट्रेड डेटा आने वाला है, जिसमें एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के आंकडे जारी होंगे। साथ ही, अमेरिका में बेरोजगारी के साप्ताहिक आंकडे भी जारी होने वाले हैं। इन आंकड़ों का करेंसी की चाल पर असर पड़ सकता है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कारोबार के शुरुआत से ही कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। हालांकि गिरावट ज्यादा नहीं है और कारोबारियों को अमेरिकी बाजार खुलने का इंतजार है। कॉमैक्स पर कच्चा तेल का भाव 94.5 डॉलर के स्तर पर है। एमसीएक्स पर कच्चे तेल में सुस्ती दिख रही है।
नैचुरल गैस में गिरावट बढ़ गई है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस का भाव करीब 1 फीसदी तक टूट चुका है। हालांकि, अभी भी भाव 220 रुपये के ऊपर ही है। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नैचुरल गैस में 0.5 फीसदी की तेजी है।
सोने की चाल भी बेहद सुस्त है। कॉमैक्स पर सोना करीब 1560 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। हालांकि, घरेलू बाजार में सोने पर दबाव बना हुआ है। सोना 29200 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। सरी ओर चांदी में सोने के मुकाबले ज्यादा गिरावट आई है। एमसीएक्स पर चांदी 0.5 फीसदी टूटी है। वहीं, कॉमैक्स पर चांदी 27.5 डॉलर के स्तर पर है।
एमसीएक्स पर कॉपर में 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। कॉपर का भाव 410 रुपये के नीचे चला गया है। वहीं, एल्यूमीनियम में 1 फीसदी परसेंट की गिरावट आई है। सबसे ज्यादा गिरावट जिंक मे आई है और जिंक करीब 1.5 फीसदी टूटा है। साथ ही, लेड और निकेल पर भी बिकवाली हावी है।
कॉपर: बेचें - 412, स्टॉपलॉस - 414, लक्ष्य - 408
कच्चा तेल: बेचें - 5160, स्टॉपलॉस - 5190, लक्ष्य - 5100
सोना: खरीदें - 29080, स्टॉपलॉस - 28950, लक्ष्य - 29300
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment