Thursday, April 11, 2013

इंफोसिस का मुनाफा 3.4% घटने का अनुमान :

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 3.4 फीसदी घटकर 2289.7 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2369 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2013 की जनवरी-मार्च तिमाही में इंफोसिस का राजस्व 3.3 फीसदी बढ़कर 10764.7 करोड़ रुपये रह सकता है। पिछली तिमाही में कंपनी का राजस्व 10424 करोड़ रुपये रहा था।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment