वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में भारती इंफ्राटेल का मुनाफा करीब 13 फीसदी बढ़कर 287 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही में भारती इंफ्राटेल का मुनाफा 254.1 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में भारती इंफ्राटेल का राजस्व 64.3 फीसदी बढ़कर 2,673 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही में भारती इंफ्राटेल का राजस्व 1,626.4 करोड़ रुपये रहा था।
तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में भारती इंफ्राटेल का एबिटडा 981.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,005 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में भारती इंफ्राटेल का एबिटडा मार्जिन 37.37 फीसदी से मामूली बढ़कर 37.6 फीसदी रहा। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में भारती इंफ्राटेल की अन्य आय 57 करोड़ रुपये से बढ़कर 137 करोड़ रुपये रही।
भारती इंफ्राटेल का कहना है कि बेहतर कारोबारी ढांचे के चलते नतीजे बेहतर आए हैं। हालांकि रेगुलेटरी अनिश्चितताओं की वजह से वित्त वर्ष 2013 काफी चुनौतीपूर्ण बीता है। वित्त वर्ष 2013 की हर तिमाही में डेटा ट्रैफिक में 25 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment