Tuesday, April 30, 2013

कमोडिटी बाजारः कच्चे तेल की चाल सुस्त :

आज यूरो जोन में महंगाई और बेरोजगारी के आंकड़े आने वाले हैं, इस बीच कच्चे तेल की चाल सुस्त हो गई है। अमेरिका के कंज्यूमर स्पेंडिंग में उम्मीद से ज्यादा की बढ़ोतरी से कच्चे तेल में तेजी दिखी थी लेकिन आज इसमें बिकवाली हावी है। हालांकि गिरावट के बावजूद एमसीएक्स पर कच्चे तेल का दाम 5,100 रुपये के ऊपर चल रहा है। नेचुरल गैस भी दबाव में आ गया है। एमसीएक्स पर आज नेचुरल गैस 237 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।

सोने में आज भी गिरावट जारी है। घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना दबाव में कारोबार कर रहा है। दरअसल सोने में तेजी के लिए कोई बड़ी वजह दिखाई नहीं दे रही है। वहीं गोल्ड फंडों में बिकवाली हावी है। इस महीने गोल्ड ईटीएफ की होल्डिंग में करीब 355 टन की भारी गिरावट दर्ज हुई है। वहीं दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग गिरकर 1080 टन के पास आ गई है। आज से फेडरल रिजर्व की बैठक शुरू होने जा रही है। साथ ही इस हफ्ते के अंत में यूरोपीय सेंट्रल बैंक का ब्याज दरों पर फैसला आएगा।

सोने और चांदी के लिए ये बेहद अहम हफ्ता है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 27,000 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 45,000 रुपये के नीचे आ गई है।

बेस मेटल्स में भी गिरावट बढ़ गई है। कॉपर लाल निशान में आ गया है। लेड और निकेल में दबाव दिख रहा है। वहीं एल्युमीनियम में बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। आज अप्रैल वायदा की एक्सपायरी भी है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 388 रुपये पर आ गया है। एल्यूमिनियम में 0.2 फीसदी, निकेल में 0.3 फीसदी, लेड में 0.5 फीसदी और जिंक में 0.15 फीसदी की गिरावट आई है।

सोयाबीन में सोमवार की तेज गिरावट के बाद आज रिकवरी हुई है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन में करीब 2 फीसदी तक की उछाल आई है। दरअसल ग्लोबल मर्केट में भी सोयाबीन मजबूत हुआ है और इसी का असर घरेलू बाजार में भी पड़ा है। हालांकि आज से सोयाबीन वायदा में खरीदारी पर 10 फीसदी का स्पेशल कैश मार्जिन भी देना पड़ रहा है।

सोयाबीन के साथ सरसों में भी करीब 1 फीसदी की तेजी आई है। वहीं सोमवार को कारोबार के आखिरी घंटों में चने में तेज गिरावट आई थी। इस साल मॉनसून अच्छा रहने का अनुमान है। अगले महीने से कई इलाकों में दूसरी दलहन फसलों की बुआई भी शुरू हो जाएगी। ऐसे में आज एनसीडीईएक्स पर चना 0.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहा है।

सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 26900, स्टॉपलॉस - 26750 और लक्ष्य - 27200

कच्चा तेल एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 5080, स्टॉपलॉस - 5030 और लक्ष्य - 5145

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 3850, स्टॉपलॉस - 3820 और लक्ष्य - 3920

सोयातेल एनसीडीईएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 697, स्टॉपलॉस - 694 और लक्ष्य - 705

सरसों एनसीडीईएक्स (जून वायदा) : बेचें - 3530, स्टॉपलॉस - 3550 और लक्ष्य - 3480

चना एनसीडीईएक्स (जून वायदा) : बेचें - 3510, स्टॉपलॉस - 3530 और लक्ष्य - 3450

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment