मुंबई में आयकर विभाग ने बालाजी टेलिफिल्म्स के दफ्तरों पर छापे मारे हैं। आयकर विभाग टैक्स चोरी के मामले की जांच कर रहा है। खबर है कि आयकर विभाग ने बालाजी टेलिफिल्म्स की प्रोमोटर एकता कपूर के अलावा उनके परिवार के अन्य सदस्य फिल्म कलाकार जितेंद्र और तुषार कपूर के घरों पर भी छापा मारा है।
एकता कपूर, उनके पिता जितेंद्र के घर और बालाजी टेलीफिल्म्स के दफ्तर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि बालाजी टेलीफिल्म्स पर छापे की कार्रवाई उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर हो रही है। बालाजी के दफ्तर पर टैक्स चोरी और खातों में गड़बड़ियों का आरोप है। छापे की शुरुआत सुबह 9 बजे से हुई।
आयकर विभाग के छापेमारी की खबर ने बालाजी टेलिफिल्म्स के शेयरों पर भी दबाव बनाने का काम किया है। एनएसई पर बालाजी टेलिफिल्म्स के शेयर 5 फीसदी तक टूटकर 43.20 रुपये पर आ गए हैं।
हालांकि आयकर विभाग ने छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज शाम तक छापेमारी की कार्रवाई पूरी होने के आसार हैं। सूत्रों का कहना है कि एकता कपूर के जूहू निवास, बालाजी टेलीफिल्म्स के ऑफिस और स्टूडियो के अलावा एकता कपूर और उनके भाई तुषार कपूर के लिंक रोड स्थित निजी दफ्तर पर भी छापा मारा गया है। कुल 8 जगहों पर छापे की कार्रवाई चल रही है। छापे की कार्रवाई बड़े पैमाने पर चल रही है और इस टीम में करीब 100 लोग शामिल हैं।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment