सुप्रीम कोर्ट ने कोयला घोटाले के मामले में सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि सरकार ने उसके भरोसे को तोड़ा है। कोयला मामले पर हलफनामे की बातें चिंताजनक हैं। साथ ही कोयला घोटाले की रिपोर्ट को लीक करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि जानकारी लीक करने से जांच प्रक्रिया बाधित हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से सवाल करते कहा है कि सरकार ने कोर्ट को अंधेरे में क्यों रखा? सीबीआई से सरकार का प्रभाव हटना चाहिए।
दरअसल कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने कोयला घोटाले पर सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट को देखा था, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को इसे सरकार को दिखाने से मना किया था। वहीं ना केवल कानून मंत्री बल्कि कोयला मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय के अफसरों ने भी सीबीआई की रिपोर्ट देखी। खुद सीबीआई डायरेक्टर ने सुप्रीम कोर्ट को दिए हलफनामे में ये बात कही है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment