RP Shares tryst with excellence in customer relations began in 2009. Today, RP Shares has emerged as one of the most respected Stock-Broking and Wealth Management group in India. With its unique retail-focused stock trading business model, RP Financials is committed to providing "Real Value for Money" to all its clients.
Tuesday, April 30, 2013
टीवीएस मोटर को 33 करोड़ रुपये का घाटा :
वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में टीवीएस मोटर को 33 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में टीवीएस मोटर को 41.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। चौथी तिमाही में टीवीएस मोटर को 91.6 करोड़ रुपये का अतिरिक्त घाटा हुआ है।
हालांकि वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में टीवीएस मोटर का राजस्व 7 फीसदी बढ़कर 1,748 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में टीवीएस मोटर का राजस्व 1,633.4 करोड़ रुपये रहा था।
टीवीएस मोटर का कहना है कि साल 2013 की पहली छमाही में नया स्कूटर लॉन्च किया जाएगा। साल 2013 की दूसरी छमाही में नई मोटरसाइकिल लॉन्च की जाएगी। वित्त वर्ष 2014 में कारोबारी ग्रोथ सपाट रहने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में कारोबारी लागत स्थिर रही है।
टीवीएस मोटर के मुताबिक टीवीएस फिनीक्स की बिक्री अच्छी रही है। मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। कंपनी की सभी सेगमेंट में दाम बढ़ोतरी की योजना है। इस साल कमोडिटी के दाम में स्थिरता देखने को मिल सकती है। वित्त वर्ष 2014 में नई स्कूटर के लॉन्च से बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment