हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) की पैरेंट कंपनी यूनिलीवर की एचयूएल में हिस्सा बढ़ाने की योजना है। यूनिलीवर ने एचयूएल में 22.5 फीसदी हिस्सा बढ़ाने के लिए 600 रुपये प्रति शेयर का ऑफर दिया है। इस ऑफर से यूनिलीवर की एचयूएल में हिस्सेदारी 54.48 फीसदी से बढ़कर 75 फीसदी हो जाएगी।
माना जा रहा है कि यूनिलीवर की तरफ से ओपन ऑफर में एचयूएल के 48.70 करोड़ शेयरों में खरीदारी की जाएगी। एचयूएल की हिस्सेदारी के लिए यूनिलीवर का ओपन ऑफर जून में आ सकता है।
यूनिलीवर की तरफ से एचयूएल में हिस्सा बढ़ाने के लिए 29,220 करोड़ रुपये की रकम खर्च की जाएगी। यूनिलीवर का एचयूएल के लिए ओपन ऑफर शेयर के मौजूदा भाव से 20.6 फीसदी प्रीमियम पर है। निफ्टी में एचयूएल का मौजूदा वेटेज 2.69 फीसदी है। एचयूएल के लिए यूनिलीवर के ओपन ऑफर का एकमात्र सलाहकार एचएसबीसी होगा।
यूनिलीवर के सीईओ का कहना है कि भारत में लंबी अवधि के लिए ग्रोथ के बेहतरीन मौके हैं। यूनिलीवर का उभरते हुए बाजारों में निवेश बढ़ाने की रणनीति पर जोर रहेगा।
फिलहाल एचयूएल में प्रोमोटरों की 52.48 फीसदी, एफआईआई की 22.11 फीसदी, घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) की 8.06 फीसदी और अन्य की 17.35 फीसदी हिस्सेदारी है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment