Tuesday, April 23, 2013

सुस्ती पर बंद बाजार, मिडकैप शेयर गिरे :

देश के करंट अकाउंट घाटे पर चिंता और संसद में गतिरोध बने रहने का दबाव बाजारों पर दिखा। सेंसेक्स 9 अंक चढ़कर 19179 और निफ्टी 2.5 अंक चढ़कर 5837 पर बंद हुए।

मिडकैप शेयरों में गिरावट दिखी और निफ्टी मिडकैप 0.5 फीसदी की कमजोरी पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान मिडकैप शेयर 1 फीसदी तक टूटे थे। स्मॉलकैप शेयरों में हल्की बढ़त दिखी।

कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 1 फीसदी से ज्यादा टूटे। रियल्टी, बैंक, पीएसयू और मेटल शेयर 0.7-0.2 फीसदी गिरे। एफएमसीजी और पावर शेयर सुस्ती पर बंद हुए।

हेल्थकेयर, आईटी, ऑयल एंड गैस और तकनीकी शेयरों में 0.7-0.4 फीसदी की तेजी आई। ऑटो शेयरों में हल्की बढ़त रही।

बाजार की चाल

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से साफ संकेत न मिलने की वजह से घरेलू बाजार हल्की बढ़त पर खुले। हालांकि, शुरुआती कारोबार में बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ा और बाजार लाल निशान में फिसल गए।

वित्त वर्ष 2014 में भी करंट अकाउंट घाटा ऊंचे स्तर पर बने रहने की आशंका से बाजार में गिरावट बढ़ी। साथ ही, संसद में गतिरोध जारी रहने से भी बाजार का मूड खराब हुआ।

सेंसेक्स 125 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी 5800 के अहम स्तर से नीचे लुढ़क गया। मिडकैप शेयरों पर भी बिकवाली का दबाव बढ़ा और निफ्टी मिडकैप 1 फीसदी टूट गया।

सरकार का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2014 में देश की जीडीपी दर 6.4 फीसदी रहेगी। इंडस्ट्री की ग्रोथ 4.9 फीसदी और सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 7.7 फीसदी रह सकती है। वहीं, करंट अकाउंट घाटा 4.7 फीसदी के स्तर पर रह सकता है।

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित हो गई। कोयला आवंटन को लेकर सीबीआई की रिपोर्ट और 2जी मामले में जेपीसी की रिपोर्ट के आधार पर बीजेपी प्रधानमंत्री और कानून मंत्री का इस्तीफा मांग रही है।

यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत से घरेलू बाजारों को थोड़ा सहारा मिलता दिखा। लेकिन, डीएएक्स के फिसलने से घरेलू बाजार पर फिर से बिकवाली का दबाव बढ़ा। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा गिरा।

दोपहर 1:15 बजे, सेंसेक्स 78 अंक गिरकर 19092 और निफ्टी 27 अंक गिरकर 5807 के स्तर पर हैं। मिडकैप शेयर 1 फीसदी टूटे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में 0.25 फीसदी की मजबूती है।

कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में अच्छी रिकवरी नजर आई। यूरोपीय बाजारों में मजबूती बढ़ने का घरेलू बाजारों को भी फायदा मिला। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में लौटे।

अंतर्राष्ट्रीय संकेत

एशियाई बाजारों में शंघाई कंपोजिट 2.5 फीसदी टूटा। हैंग सैंग, स्ट्रेट्स टाइम्स, ताइवान इंडेक्स और निक्केई में 1-0.25 फीसदी की गिरावट आई। चीन का अप्रैल एचएसबीसी मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई 51.6 से घटकर 50.5 रहा है।

यूरोपीय बाजारों में सीएसी 1 फीसदी चढ़ा है। डीएएक्स 0.5 फीसदी और एफटीएसई 0.75 फीसदी मजबूत हैं। यूरोजोन का अप्रैल मैन्यूफैक्चरिंग, सर्विस और कंपोजिट पीएमआई करीब-करीब स्थिर रहे हैं।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी बढ़ रही है। 54.26 पर खुलने के बाद रुपया 54.36 तक फिसल गया है। सोमवार को रुपया 54.14 पर बंद हुआ था।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com



No comments:

Post a Comment