Monday, April 8, 2013

वित्तमंत्री की इंडस्ट्री और बैंकों से मुलाकात :

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने देश में निवेश का माहौल सुधारने और ग्रोथ की गाड़ी को रफ्तार देने कि लिए देश के बड़े कॉरपोरेट और बैंकों से मुलाकात की।

वित्त मंत्री के साथ बैठक में एस्सार ग्रुप के शशि और रवि रुइया, आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला, एस्सेल ग्रुप के सुभाष चंद्रा समेत इंडस्ट्री के कई जाने-माने लोग शामिल हुए।

वित्त मंत्री ने रुके हुए प्रोजेक्ट पर चिंता जताई और कुछ प्रोजेक्ट की जानकारी भी हासिल की। दरअसल वित्त मंत्री चाहते हैं कि इंफ्रा प्रोजेक्ट की दिक्कतों को दूर किया जाए और बैंक इंफ्रा सेक्टर को ज्यादा कर्ज मुहैया कराएं ताकि प्रोजेक्ट्स के लिए फंड की दिक्कत न हो। वित्त मंत्री ने बैंकों के बढ़ते एनपीए पर भी चिंता जाहिर की।

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम के मुताबिक वित्त मंत्री के साथ बैठक काफी अच्छी रही। कुमार मंगलम ने बताया कि वित्त मंत्री ने रुके हुए प्रोजेक्ट्स पर चिंता जताई। इस बैठक में कुमार मंगलम बिड़ला ने जमीन अधिग्रहण का मुद्दा उठाया और कहा कि जमीन अधिग्रहण की दिक्कतों के चलते ही ढेर सारे प्रोजेक्ट फंसे हुए हैं।

वहीं वित्त मंत्री के मुताबिक ज्यादातर प्रोजेक्ट पर्यावरण मंजूरी नहीं मिलने के कारण अटके हुए हैं। सरकार ने ऐसे कई रुके हुए इंफ्रा प्रोजेक्ट की पहचान कर ली है। सरकार ने 215 अटके हुए इंफ्रा प्रोजेक्ट की पहचान की है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment