Monday, April 8, 2013

गिरते निर्यात के बावजूद सोयाबीन में तेजी :

वित्त वर्ष के दौरान ऑयलमील के निर्यात में करीब 13 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। पिछले साल अप्रैल से इस साल मार्च तक करीब 48.5 लाख टन ऑयलमील का निर्यात हुआ है। जबकि इससे एक साल पहले करीब 56 लाख टन ऑयलमील का निर्यात हुआ था।

गौर करने वाली बात ये है कि पिछले दिनों से सोयाबीन में आई तेजी के पीछे ऑयलमील के निर्यात को ही जिम्मेदार माना जा रहा था। क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोयाबीन का भाव करीब 10 महीने के निचले स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि घरेलू बाजार में ये 4000 रुपये के पार चला गया है। पिछले 2 महीने में इसका भाव 30 फीसदी से ज्यादा उछला है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment