Monday, April 8, 2013

मायूसी के साथ बंद बाजार, मिडकैप भी सुस्त :

मजबूत यूरोपीय संकेत भी बाजार में जोश नहीं भर पाए और बाजार पर दबाव दिखा। सेंसेक्स 12 अंक गिरकर 18438 और निफ्टी 10 अंक गिरकर 5543 पर बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप पर भी सुस्ती छाई।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, पावर, ऑयल एंड गैस शेयर 1-0.5 फीसदी चढ़े। ऑटो शेयरों में 0.35 फीसदी की बढ़त आई। रियल्टी और पीएसयू शेयर सुस्त रहे। आईटी, कैपिटल गुड्स, बैंक मेटल, तकनीकी शेयर 1-0.4 फीसदी गिरे। 

बाजार की चाल

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी होने के बावजूद घरेलू बाजारों ने शांत शुरुआत की। खुलते ही बाजारों में मजबूती बढ़ी और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में पहुंचे।

लेकिन, बाजार में खरीदारी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई। हल्की मजबूती दिखाने के बाद बाजार पर सुस्ती छाई। हालांकि, छोटे और मझौले शेयर करीब 0.5 फीसदी मजबूत दिखे।

दोपहर को बाजार पर बिकवाली का दबाव आया और बाजार करीब 0.25 फीसदी कमजोर हुए। लेकिन, मजबूत यूरोपीय संकेतों से बाजार संभले। लेकिन, छोटे और मझौले शेयरों में सुस्ती रही।

यूरोपीय बाजारों में मजबूती कायम रहने के बावजूद घरेलू बाजार हरे निशान में टिक नहीं पाए। आखिरी कारोबार के दौरान बाजारों पर बिकवाली पर दबाव लौटा।

अंतर्राष्ट्रीय संकेत

एशियाई बाजारों में ताइवान इंडेक्स 2.5 फीसदी लुढ़का। शंघाई कंपोजिट 0.7 फीसदी, स्ट्रेट्स टाइम्स 0.5 फीसदी, कॉस्पी 0.5 फीसदी गिरे। हालांकि, निक्केई करीब 3 फीसदी चढ़ा।

यूरोपीय बाजारों ने तेजी जारी है। सीएसी 0.75 फीसदी चढ़ा है। डीएएक्स और एफटीएसई में करीब 0.5 फीसदी की मजबूती है। बाजार की नजर जर्मनी के औद्योगिक उत्पादन आंकड़ों पर टिकी है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है। रुपया 54.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को रुपया 54.81 पर बंद हुआ था।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment