Monday, April 8, 2013

कमोडिटी बाजारः कच्चे तेल में गिरावट :

घरेलू बाजार में आज कच्चे तेल में गिरावट आई है। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल बढ़त पर कारोबार कर रहा है। पिछले हफ्ते अमेरिका में नॉन फार्म पेरोल डेटा उम्मीद से कम आए थे, इस वजह से कच्चे तेल में गिरावट बढ़ गई थी।

फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 5,100 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 93 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। नेचुरल गैस में भी आज गिरावट आई है। हालांकि नेचुरल गैस का भाव 228 रुपये के ऊपर है। पिछले हफ्ते नेचुरल गैस में 4 फीसदी की तेजी आई थी।

सोने और चांदी में आज गिरावट आई है। पिछले हफ्ते की तेजी के बाद आज ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली का दबाव बना हुआ है। रुपये में मजबूती का भी घरेलू कीमतों पर असर है। गौर करने वाली बात ये है कि सोने मे आगे कोई तेजी की मजबूत वजह नहीं दिखाई दे रही है।

एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 29,690 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 51,400 रुपये के नीचे कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स में आज तेजी का रुख है। हालांकि शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स पर कुछ मेटल्स में दबाव दिखा था। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.75 फीसदी चढ़कर 408.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्यूमिनियम में 0.3 फीसदी, निकेल में 0.7 फीसदी, लेड में 0.7 फीसदी और जिंक में 0.4 फीसदी की तेजी आई है।

कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 5080, स्टॉपलॉस - 5055 और लक्ष्य - 5140

सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 29720, स्टॉपलॉस - 29825 और लक्ष्य - 29580

कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 406, स्टॉपलॉस - 402 और लक्ष्य - 411

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment