Wednesday, September 11, 2013

कमोडिटी बाजारः कच्चे तेल में 0.7% की उछाल




डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से घरेलू बाजार में कच्चे तेल में तेजी आई है। हालांकि अभी भी कच्चा तेल 7,000 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी फिसलकर 107 डॉलर के आसपास नजर आ रहा है।

सीरिया संकट टलने की उम्मीद से कच्चे तेल में नरमी आई है। इस बीच ओपेक ने भी साफ कर दिया है कि लीबिया का उत्पादन घटने के बावजूद बाजार में कच्चे तेल की पर्याप्त सप्लाई है। एमसीएक्स नैचुरल गैस में भी तेजी का रुख है। नैचुरल गैस 1 फीसदी की मजबूती के साथ 231 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

कमजोर रुपये से घरेलू बाजार में सोने और चांदी में भी तेजी का रुख है। एमसीएक्स पर सोना 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 30,980 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ 52,700 रुपये के करीब पहुंच गई है।

बेस मेटल में भी तेजी आई है। चीन के अच्छे आंकड़ों और रुपये में कमजोरी से घरेलू बाजार में सारे मेटल्स बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। एमसीएक्स पर कॉपर 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 470.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम में 0.6 फीसदी, निकेल में 1.3 फीसदी, लेड में 1 फीसदी और जिंक में 0.8 फीसदी की तेजी आई है।

ज्यादा पैदावार के बावजूद ग्वार में एक बार फिर से तेजी आई है। 1 महीने से भी कम वक्त में ग्वार सीड का भाव करीब 95 फीसदी तक उछल गया है। अगस्त के शुरुआत में वायदा में ग्वार सीड 4,000 रुपये के नीचे था, जो अब बढ़कर 8,000 रुपये के पास पहुंच गया है।

खरीदारी पर एफएमसी की ओर से मार्जिन लगाने के बावजूद पिछले 1 महीने से ग्वार में एकतरफा तेजी दिख रही है। अगले महीने से नए सीजन की शुरुआत हो जाएगी।

एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 31100-31150, स्टॉपलॉस - 31300 और लक्ष्य - 30800

चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 52900-53000, स्टॉपलॉस - 53500 और लक्ष्य - 52200

कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 473-474, स्टॉपलॉस - 477 और लक्ष्य - 467

कच्चा तेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 6900-6910, स्टॉपलॉस - 6970 और लक्ष्य - 6800

कोटक कमोडिटीज के धर्मश भाटिया ने ग्वार सीड में 8,000-8,500 रुपये का लक्ष्य दिया है


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment