Wednesday, September 11, 2013

स्टॉक टॉक: कम जोखिम के साथ कमाइए बेहतर रिटर्न




बाजार ने फिर छलांग लगाई और लगातार चौथे दिन बाजार अच्छी बढ़त पर बंद हुआ। जबसे रघुराम राजन रिजर्व बैंक के गवर्नर बने हैं, तब से सेंटिमेंट तो सुधरा ही है और यही वजह है कि बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। तो बाजार में ये बाउंसबैक जारी रहेगा और इस तेजी में आपको क्या स्ट्रैटेजी बनानी चाहिए।

बाजार में तेजी का सिलसिला आगे भी बरकरार रहेगा। निफ्टी और 200-250 अंकों का उछाल दिखाने की क्षमता रखता है। लेकिन निवेशकों को इन स्तरों पर नई खरीद से सतर्क रहना पड़ेगा और जहां मुनाफा मिल रहा है, वहां मुनाफावसूली करना मुनासिब होगा। क्योंकि घरेलू मोर्चे पर अब भी चिंताएं बरकरार है।


एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंकों में जो 20-25 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है, वहां मुनाफावसूली आना संभव है। छोटी बैंकों में सुधार आने में समय लगेगा। ब्याज दरों में जल्द कटौती होने की उम्मीद नहीं है और एनपीए का डर अब भी बना रहेगा। सरकार काफी कर्जे लेती रहेगी इसलिए बैंको की सारी मुसीबतें दूर नहीं हुई है। लिहाजा निवेशकों को बैंकों को बाउंसबैक के तौर पर ही खरीदारी करनी चाहिए।

मौजूदा बाजार में चुनिंदा आईटी शेयरों में खरीदारी का अच्छा मौका है। केपीआईटी कमिंस, माइंडट्री, टेक महिंद्रा में गिरावट पर अच्छी खरीदारी हो सकती है। इसके अलावा एमएंडएम, एमएंडएम फाइनेंशियल में भी दांव लगाया जा सकता है।

कि सीरीया संकट, यूएस फेड और बिगड़ते कॉर्पोरेट अर्निंग के हालातों के चलते बाजार में कमजोरी देखने को मिली थी। लेकिन अब सीरीया पर हमले का संकट टलते दिख रहा है जिसकी वजह से क्रूड ब्रेंट में नरमी दिखेगी और रुपये में मजबूती आएगी। नकारात्मकता खत्म होने पर बाजार में 100-150 अंको का उछाल आ सकता है।

रुपये की कमजोरी के चलते आईटी, फार्मा शेयर काफी चल चुके हैं। लेकिन अब भी ये सेक्टर गिरावट पर अच्छे लगते हैं। अगर लंबी अवधि का नजरिया है तो निवेशक चुनिंदा आईटी, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं। वहीं 2-3 साल के नजरिए से एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक में भी निवेश किया जा सकता है। मिडकैप शेयरों में यूनाइटेड फॉस्फोरस, डीबी कॉर्प, जागरण प्रकाश जैसे चुनिंदा शेयरों में पैसा लगा सकते हैं।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment