Wednesday, September 11, 2013

बाजार में शानदार रिकवरी, 5900 पर निफ्टी




अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के 63 के स्तर तक चढ़ने से बाजार संभले हैं। दोपहर 2:45 बजे, सेंसेक्स 32 अंक गिरकर 19965 और निफ्टी 7 अंक चढ़कर 5904 के स्तर पर हैं। मिडकैप 1.5 फीसदी और स्मॉलकैप 1 फीसदी चढ़े हैं।

मेटल शेयर 3 फीसदी और रियल्टी शेयर 2.5 फीसदी उछले हैं। बैंक, पीएसयू, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर शेयर 1.5-1 फीसदी मजबूत हैं।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी शेयर 1 फीसदी गिरे हैं। ऑयल एंड गैस, पावर, ऑटो शेयर 0.4-0.2 फीसदी कमजोर हैं। आईटी और तकनीकी शेयर भी फिसले हैं।

निफ्टी शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, जेपी एसोसिएट्स, ग्रासिम, बीपीसीएल, टाटा स्टील, हिंडाल्को, डीएलएफ, एनएमडीसी, एक्सिस बैंक, एसबीआई, आईडीएफसी 7-3 फीसदी चढ़े हैं।

सन फार्मा को केपप्रा एक्सआर जेनरिक के लिए अमेरिकी एफडीए से मंजूरी मिली है। सन फार्मा 1.5 फीसदी मजबूत है।

दिग्गजों में पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, केर्न इंडिया, बीएचईएल, सिप्ला, आईटीसी, ओएनजीसी, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एचयूएल, भारती एयरटेल में 2.75-1 फीसदी की गिरावट है।

केईसी इंटरनेशनल को 1004 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। केईसी इंटरनेशनल में 6 फीसदी की तेजी है।

सद्भाव इंजीनियरिंग को 457 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। सद्भाव इंजीनियरिंग में 4.5 फीसदी की बढ़त है।

इरोस इंटरनेशनल की पेरेंट कंपनी ने अमेरिका में आईपीओ के लिए अर्जी दी है। इरोस इंटरनेशनल 2 फीसदी मजबूत है।

गुरुवार को जीओएम में एमटीएनएल और बीएसएनएल के रिवाइवल पैकेज पर विचार किया जाएगा। एमटीएनएल में 1.5 फीसदी की तेजी है।

सीबीआई ने इंडिया सीमेंट्स समेत 3 सीमेंट कंपनियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इंडिया सीमेंट्स में कमजोरी है।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment