Wednesday, September 11, 2013

इस साल 15-20% बढ़ेगा कारोबारः




फार्मा इंडस्ट्री में 15-20 फीसदी की ग्रोथ देखी जा रही है। जेनरिक ड्रग्स के ऊपर फार्मा इंडस्ट्री का फोकस रहेगा। इस साल कंपनी को भी कारोबार में 15-20 फीसदी की बढ़त की उम्मीद है।

2013 मे अब तक कंपनी 103 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट कर चुकी है और कंपनी के साल के बाकी बचे महीनों में भी एक्सपोर्ट में काफी अच्छी बढ़त रहने की उम्मीद है।

कंपनी के ऊपर 209 करोड़ रुपये का कर्ज है। कंपनी की गैर शेयरधारकों को 5 लाख रुपये के शेयर जारी करने की योजना है। पिछले 4 साल में आय में 21 फीसदी और मुनाफे में 16 फीसदी की बढ़त देखी गई है।

कंपनी की अमेरिका में रिटेल फार्मेसी कारोबार को बेचने की योजना है। अमेरिका में कंपनी के 3 स्टोर थे जिसमें से 2 स्टोर कंपनी बेच चुकी है और 1 स्टोर को बेचने की योजना है।

नाटको फार्मा घरेलू बाजार में कैंसर की दवा बनाने वाली बड़ी कंपनी है। नाटको फार्मा का मार्केट कैप 19,000 करोड़ रुपये का है और प्रोमोटरों की कंपनी में 56.63 फीसदी हिस्सेदारी है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment