शुरुआती कारोबार में थोड़ी रिकवरी दिखाने के बाद बाजारों पर फिर से बिकवाली का दबाव लौटा है। सुबह 11:20 बजे, सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 19897 और निफ्टी 31 अंक गिरकर 5865 के स्तर पर हैं। मिडकैप शेयर 1 फीसदी और स्मॉलकैप शेयर 0.5 फीसदी चढ़े हैं।
एफएमसीजी शेयर 1.5 फीसदी टूटे हैं। ऑयल एंड गैस, पावर, बैंक, पीएसयू शेयर 0.75-0.5 फीसदी गिरे हैं। ऑटो शेयरों में हल्की कमजोरी नजर आ रही है।
कैपिटल गुड्स शेयर 1.5 फीसदी चढ़े हैं। रियल्टी, मेटल, आईटी, तकनीकी, हेल्थकेयर शेयर 1-0.3 फीसदी मजबूत हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में हल्की बढ़त है।
ओएनजीसी विदेश, ऑयल इंडिया, इंडियन ऑयल मलेशिया पेट्रोनास के वेनेजुएला प्रोजेक्ट में 11 फीसदी हिस्सा खरीदने पर विचार कर रहे हैं। ओएनजीसी 3 फीसदी टूटा है। ऑयल इंडिया 1 फीसदी और इंडियन ऑयल 1.25 फीसदी मजबूत है।
पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक, जेपी एसोसिएट्स, एनटीपीसी, आईटीसी, केर्न इंडिया, एशियन पेंट्स, बीएचईएल, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया 2.75-1 फीसदी गिरे हैं।
रिलायंस जियो ने कलकत्ता म्युनिसिपिल कॉर्पोरेशन के साथ 4जी रोलआउट के लिए करार किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज में हल्की गिरावट है।
आयकर विभाग ने एनएमडीसी को 1630 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। एनएमडीसी में मामूली बढ़त दिख रही है।
टीसीएस को स्कैन्डइनवियन एयरलाइंस से 5 साल के लिए बड़ा ऑर्डर मिला है। टीसीएस में 1 फीसदी की तेजी है।
एचसीएल टेक को यूके की कंपनी एंग्लो अमेरिकन से बड़ा ऑर्डर मिला है। एचसीएल टेक 1.5 फीसदी चढ़ा है।
मारुति सुजुकी, हिंडाल्को, एलएंडटी, लुपिन, पीएनबी, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, बैंक ऑफ बड़ौदा, बीपीसीएल में 3-1.5 फीसदी की मजबूती है।
वॉकहार्ट ने अमेरिका की एवनिर फार्मा के साथ पेटेंट सैटलमेंट किया है। वॉकहार्ट में 8 फीसदी का उछाल है।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com
No comments:
Post a Comment