Wednesday, September 11, 2013

सीरिया पर फौरन नहीं होगा हमलाः बराक ओबामा,




अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि सीरिया पर फौरन हमला नहीं होगा। सीरिया संकट पर देश को संबोधित करते हुए बराक ओबामा ने कहा कि सीरिया पर अमेरिका जमीनी हमला नहीं करेगा। लेकिन रूस और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चल रही बातचीत को कुछ वक्त देंगे। अगर सीरिया नहीं माना तो कार्रवाई करेंगे।

लिहाजा सीरिया पर फौरन अमेरिकी हमले के आसार टल गए हैं। साथ ही सीरिया अपने रासायनिक हथियारों को अंतर्राष्ट्रीय नियंत्रण में देने को तैयार हो गया है।

अब मुमकिन है कि अमेरिका सीरिया पर हमला नहीं करे। क्योंकि रूस ने जब ऐसा प्रस्ताव रखा था तो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसका स्वागत किया था। अमेरिकी कांग्रेस ने सीरिया पर हमले के प्रस्ताव पर वोटिंग को टाल दिया था। चीन, फ्रांस और जर्मनी ने भी प्रस्ताव पर सहमति जताई थी।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment