Wednesday, September 11, 2013

नहीं होगा डीजल 5 रुपये महंगा: सूत्र


पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों से एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि रुपये में मजबूती लौटने के बाद डीजल की कीमतों में 5 रुपये की एकमुश्त बढ़ोतरी नहीं होगी। हालांकि, डीजल के दाम 3-4 रुपये प्रति लीटर बढ़ सकते हैं। राजनीतिक दबाव की वजह से सरकार डीजल 5 रुपये महंगा करने से कतरा रही है।

सूत्रों के मुताबिक वित्त वर्ष 2015 से पेट्रोलियम मंत्रालय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को मासिक 90 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से डीजल महंगा करने की इजाजत देने के विचार में है। फिलहाल बीपीसीएल, एचपीसीएल, इंडियन ऑयल हर महीने डीजल के दाम 50 पैसे बढ़ा सकते हैं।

डीजल ही नहीं, पेट्रोलियम मंत्रालय केरोसीन और रसोई गैस की कीमतें बढ़ाने के पक्ष में है। रसोई गैस के दाम 25-50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाने का प्रस्ताव है। वहीं, केरोसीन 1-2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की पेशकश है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की अंडररिकवरी के बारे में जानकारी दी है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment