Tuesday, September 3, 2013

स्मॉलकैप शेयरों में 1 फीसदी की कमजोरी आई।

सेंसेक्स 651 अंक लुढ़का, 5341 पर बंद निफ्टी


सीरिया पर हमले की अफवाह से कोहराम मच गया और बाजार 3.5 फीसदी से ज्यादा लुढ़के। लेकिन, बाजार में भारी गिरावट आने की दूसरी वजहें भी रहीं। देश पर घटता भरोसा और रुपये के 68 तक टूटने से भी बाजार फिसले

सेंसेक्स 651 अंक टूटकर 18235 और निफ्टी 209 अंक टूटकर 5341 पर बंद हुए। मिडकैप शेयरों में करीब 2.5 फीसदी की गिरावट 



बाजार की चाल

मजबूत एशियाई संकेतों की वजह से बाजारों ने बढ़त के साथ शुरुआत की। लेकिन, रुपये में कमजोरी आने की वजह से शुरुआती कारोबार में ही बाजार फिसले।

कारोबार के पहले 2 घंटों में रुपये के 67 के करीब पहुंचने से बाजारों में 1 फीसदी तक की गिरावट आई। सेंसेक्स करीब 150 अंक गिरा और निफ्टी 5500 के स्तर पर पहुंचा।

इसके बाद देश की रेटिंग घटने के खतरे से बाजार में गिरावट गहराई। दिन के ऊपर स्तरों से सेंसेक्स 521 अंक और निफ्टी 160 अंक टूटे। रुपया भी 67 का अहम स्तर पार कर गया।

कारोबार के आखिरी घंटे में सीरिया पर हमले की खबर से बाजारों में हाहाकार मच गया। साथ ही, रुपये के 68 के पार चले जाने से भी बाजार पर दबाव बना।

बाजार 4 फीसदी तक लुढ़के। सेंसेक्स 720 अंक टूटा। निफ्टी 225 अंक से ज्यादा गिरकर 5324 के स्तर पर पहुंच गया। मिडकैप शेयर भी 2.5 फीसदी टूटे।

अंतर्राष्ट्रीय संकेत

सुस्त शुरुआत के बाद यूरोपीय बाजारों में कमजोरी बढ़ी है। सीएसी और डीएएक्स में 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। एफटीएसई 0.25 फीसदी फिसला है।

एशियाई बाजारों में निक्केई 3 फीसदी चढ़ा। शंघाई कंपोजिट, हैंग सैंग, ताइवान इंडेक्स, कॉस्पी 1-0.5 फीसदी मजबूत हुए। स्ट्रेट्स टाइम्स में सुस्ती रही।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। रुपये ने 68 के अहम स्तर को पार लिया है। सोमवार को रुपया 66 पर बंद हुआ था।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment