Tuesday, September 3, 2013

बाजार 0.5% लुढ़का, ऑयल एंड गैस शेयर फिसले

एशियाई बाजारों में बढ़त के बावजूद घरेलू बाजारों में नरमी का रुख है। दरअसल रुपये की गिरावट बढ़ने के चलते भारतीय बाजार दबाव में आ गए हैं। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 फीसदी टूटकर 66.67 पर आ गया है।

साथ ही ऑयल एंड गैस, बैंक, एफएमसीजी, फार्मा और आईटी शेयरों में बिकवाली से घरेलू बाजारों पर दबाव नजर आ रहा है। हालांकि मेटल, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और पीएसयू शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार में बड़े पैमाने पर गिरावट हावी नहीं हो पाई है। वहीं दिग्गजों की गिरावट के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी बढ़त दिख रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 108.5 अंक यानि 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 18,778 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 42 अंक यानि 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,509 के स्तर पर आ गया है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान हीरो मोटो, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 3.3-1.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि टाटा मोटर्स, बीएचईएल, सेसा गोवा, टाटा स्टील और कोल इंडिया जैसे दिग्गज शेयरों में 3.1-1.4 फीसदी तक की उछाल दिख रही है।

मिडकैप शेयरों में टोरेंट पावर, कॉक्स एंड किंग्स, एमसीएक्स इंडिया, रैडिको खेतान और अजंता फार्मा सबसे ज्यादा 5.8-4.6 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स, स्टरलाइट टेक्नो, तारा ज्वेल्स, अजमेरा रियल्टी और एसआरएफ सबसे ज्यादा 11.2-7.6 फीसदी तक उछले हैं।

!For more Information Plz log on to www.rpshares.com



No comments:

Post a Comment