अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में दबाव दिख रहा है। कॉमैक्स पर सोना हल्की गिरावट के साथ 1392 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 24 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रही है। कच्चे तेल में भी गिरावट का रुख है। नायमैक्स पर कच्चे तेल का दाम करीब 1 फीसदी तक गिर गया है।
आज अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट आने वाली है। वहीं ब्रेंट क्रूड में भी दबाव कायम है। लेकिन गिरावट के बावजूद ब्रेंट क्रूड 114 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। डॉलर के मुकाबले आज रुपये में कमजोरी आई है।
घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 33,100 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि चांदी 0.5 फीसदी तक गिरकर 56,830 रुपये के नीचे आ गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी फिसलकर 7,175 रुपये पर आ गया है। नैचुरल गैस 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 247 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।
एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में गिरावट हावीह है। कॉपर 0.3 फीसदी लुढ़ककर 495 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम में 0.5 फीसदी, लेड में 0.6 फीसदी, निकेल में 0.1 फीसदी और जिंक में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
एनसीडीईएक्स पर सोया तेल 0.7 फीसदी की उछाल के साथ 700 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनसीडीईएक्स पर जीरा 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 14,220 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
!For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment