कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में हाहाकार मच गया है। सेंसेक्स ने 600 अंक से ज्यादा का गोता लगाया। वहीं, निफ्टी 5360 के स्तर तक लुढ़क गया। बाजार में आई इस गिरावट की पीछे कई वजहें हैं। पहला है रुपया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 68 के पार चला गया है। दूसरी वजह है देश की रेटिंग घटने का खतरा। रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) ने भारत की रेटिंग घटाने की चेतावनी दी है। तीसरी बड़ी वजह से सीरीया संकट गहराना।
नेशनल ऑस्ट्रेलिया बैंक के रिसर्च हेड, निक पार्संस का कहना है कि अगले 2 कारोबारी सत्रों में बाजार में भारी असमंजस और उतार-चढ़ाव बना रहेगा। जबतक रुपये में उठापटक बनी रहेगी, तबतक बाजारों पर दबाव दिखेगा। विदेशी निवेशकों के नजरिए से भारतीय बाजार काफी खराब हैं।
एडेलवाइज सिक्योरिटीज के विकास खेमानी के मुताबिक बाजार में गिरावट कई वजहों से आई है। बैंकिंग सेक्टर की दिक्कतें सुलझने में और वक्त लगेगा। मौजूदा स्थिति में कंजम्शन और रेट सेंसिटिव शेयरों से दूर रहना चाहिए। सिर्फ आईटी और मेटल शेयरों में खरीदारी की जा सकती है। फंडामेंटल नजरिए से ऑयल मार्केटिंग शेयरों में फिलहाल निवेश नहीं करना चाहिए।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment