सुबह 11:30 बजे
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच अब घरेलू बाजारों में अच्छी बढ़त नजर आ रही है। फार्मा, कैपिटल गुड्स, टेक्नोलॉजी, बैंक, आईटी और पावर शेयरों में खरीदारी आने से बाजार हरे निशान में है। हालांकि ऑटो, ऑयल एंड गैस, मेटल, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, रियल्टी और पीएसयू शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव भी बना हुआ है। दिग्गजों के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा खरीदारी का रुख है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 150 अंक यानि 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 19,130 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 37.5 अंक की बढ़त के साथ 5,630 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, विप्रो, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयरों में 5-2 फीसदी तक की उछाल देखने को मिली है। हालांकि कोल इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा पावर, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज शेयरों में 3.8-1.9 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है।
मिडकैप शेयरों में इंजीनियर्स इंडिया, जेट एयरवेज, गीतांजलि जेम्स, शिपिंग कॉर्प और श्नाइडर इलेक्ट्रिक सबसे ज्यादा 10.3-5.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में एडुकॉम्प सॉल्यूशंस, यूबी होल्डिंग्स, वीनस रेमेडीज, बीजीआर एनर्जी और ओरिएंट रीफ्रैक्टी सबसे ज्यादा 10-8.3 फीसदी तक उछले हैं।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment