रुपये में जोरदार तेजी आने की वजह से बाजार 1 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। दोपहर 12:55 बजे, सेंसेक्स 230 अंक चढ़कर 19210 और निफ्टी 69 अंक चढ़कर 5662 के स्तर पर हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 0.5 फीसदी मजबूत हैं।
कैपिटल गुड्स 2 फीसदी उछले हैं। पावर, बैंक, हेल्थकेयर, पीएसयू, तकनीकी, ऑयल एंड गैस, आईटी शेयर 1.5-1 फीसदी चढ़े हैं। मेटल, एफएमसीजी, रियल्टी, ऑटो शेयर 0.5-0.25 फीसदी मजबूत हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर फिसले हैं।
निफ्टी शेयरों में ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, जिंदल स्टील, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, एनटीपीसी, एसीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट्स, रैनबैक्सी, एचसीएल टेक 5.5-2 फीसदी उछले हैं।
माना जा रहा है कि जल्द डीजल, केरोसीन और रसोई गैस के दाम बढ़ाए जा सकते हैं। एचपीसीएल, इंडियन ऑयल, बीपीसीएल 2-0.5 फीसदी मजबूत हैं। ओएनजीसी 2.75 फीसदी और ऑयल इंडिया 1.25 फीसदी चढ़े हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्पेक्ट्रम की कीमत 75 फीसदी तक घटाई जा सकती है। टाटा टेलि, भारती एयरटेल, आइडिया सेल्यूलर, रिलायंस कम्यूनिकेशंस 5-1.75 फीसदी उछले हैं।
दिग्गजों में बैंक ऑफ बड़ौदा, केर्न इंडिया, कोल इंडिया, एचयूएल, हीरो मोटो, टाटा पावर, लुपिन, एमएंडएम, मारुति सुजुकी में करीब 3-1 फीसदी की गिरावट है। कोटक महिंद्रा बैंक, एनएमडीसी, एसबीआई 0.75-0.5 फीसदी कमजोर हैं।
यूरोपीय बाजारों ने खरीदारी के रुझान के साथ शुरुआत की है। डीएएक्स और सीएसी 0.25 फीसदी मजबूत हैं। एफटीएसई में मामूली बढ़त है। बाजार की नजर अमेरिका के नौकरियों आंकड़ों पर टिकी है।
एशियाई बाजारों में येन में मजबूती आने की वजह से निक्केई 1.5 फीसदी टूटा है। ताइवान इंडेक्स लाल निशान में है। शंघाई कंपोजिट करीब 1 फीसदी चढ़ा है। हैंग सैंग, कॉस्पी और स्ट्रेट्स टाइम्स में मजबूती है।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अच्छी रिकवरी दिखा रहा है। कमजोर शुरुआत करने के बाद रुपया 65.57 के स्तर तक चढ़ गया है। खबर है कि भारत और जापान ने करेंसी स्वैप दोगुनी करने का फैसला किया है।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment