रुपये में आई गिरावट से घरेलू बाजारों पर दबाव बन रहा है। हालांकि आईटी, टेक्नोलॉजी, फार्मा और कैपिटल गुड्स शेयरों में आई खरीदारी ने भारतीय बाजारों के दबाव को कम करने में मदद की है। रियल्टी, मेटल, ऑयल एंड गैस और बैंक शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। दिग्गज शेयरों के साथ मिडकैप शेयर भी टूटे हैं, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 26 अंक की मामूली गिरावट के साथ 18,954 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक गिरकर 5,574 के स्तर पर आ गया है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान सेसा गोवा, बीपीसीएल, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, कोल इंडिया और एसबीआई जैसे दिग्गज शेयरों में 3.8-1.8 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि रैनबैक्सी, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज, विप्रो, इंफोसिस और सिप्ला जैसे दिग्गज शेयरों में 3.1-1.3 फीसदी तक की तेजी नजर आ रही है।
मिडकैप शेयरों में पिपावाव डिफेंस, इंडियन इंफोटेक, इंडिया सीमेंट, डीबी रियल्टी और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर सबसे ज्यादा 4.9-2.6 फीसदी तक लुढ़क गए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में बीजीआर एनर्जी, अजमेरा रियल्टी, कजारिया सिरामिक्स, यूबी होल्डिंग्स और हिताची होम सबसे ज्यादा 10.8-5 फीसदी तक उछले हैं।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो गुरुवार को अमेरिकी बाजार तेजी की हैट्रिक देखने को मिली। हालांकि डाओ जोंस सपाट होकर 14,937.5 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक कम्पोजिट इंडेक्स 0.3 फीसदी की मजबूती के बाद 3,658.8 पर बंद होने में कामयाब रहा। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 1,655 पर बंद हुआ।
इस बीच अमेरिका में क्यूई3 वापस होने की आशंका से एशियाई बाजारों में सुस्ती का नजारा है। फिलहाल जापान का बाजार निक्केई 182 अंक यानि 1.3 फीसदी लुढ़ककर 13,882 के स्तर पर आ गया है। हालांकि हैंग सेंग 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 22,650 के ऊपर पहुंच गया है। लेकिन एसजीएक्स निफ्टी 16 अंक यानि 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,585 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि कोरियाई बाजार के इंडेक्स कोस्पी में 0.4 फीसदी की बढ़त आई है। ताइवान इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है, जबकि शंघाई कम्पोजिट 0.3 फीसदी चढ़ा है।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment