रुपये में लगातार तेजी है और ये 66 से नीचे आ गया है। करेंसी के मोर्चे पर सबसे अहम खबर ये है कि भारत और जापान ने करेंसी स्वैप दोगुनी करने का फैसला किया है। इस मामले में कुछ ही देर में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जापान के प्रधानमंत्री से मुलाकात कर रहे हैं।
फिलहाल भारत और जापान के बीच 15 अरब डॉलर का करेंसी स्वैप समझौता है। वहीं सूत्रों का कहना है कि जापान के साथ येन में कारोबार जल्द ही शुरू होने के आसार हैं। माना जा रहा है कि येन में स्वैप से विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने में मदद मिलेगी। भारत और जापान के बीच करेंसी स्वैप का ऐलान आज शाम तक मुमकिन है।
वहीं रुपये की चाल पर ग्रीनबैक्स फॉरेक्स के सुब्रह्मण्यम शर्मा का कहना है कि रघुराम राजन के आने के बाद रुपये में तेजी लौटी है। रुपये की कमजोरी पर लगाम लगी है और रुपया 65 के स्तर तक जा रहा है। आरबीआई की रुपये की गिरावट को रोकने के कोशिशें जारी हैं।
एफसीएनआर डिपॉजिट के जरिए सरकार 10-12 अरब डॉलर जुटाने की योजना बना रही है जिससे करेंट अकाउंट घाटे में कमी आ सकती है। पिछले दिनों एनआरआई एफआईआई जो बिकवाली कर रहे थे उनके बाजार में दोबारा निवेश करने की उम्मीद है।
सुब्रह्मण्यम शर्मा के मुताबिक बाजार इस बात से काफी खुश है कि आरबीआई और सरकार दोनों ही रुपये को संभालने के लिए मजबूत कदन उठा रहे हैं और इससे रुपये में अच्छी तेजी आएगी।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com
No comments:
Post a Comment