Friday, September 6, 2013

बाजारों के लिए अगला हफ्ता बेहद अहम


सोमवार को गणेश चतुर्थी की छुट्टी के चलते बाजार बंद रहेंगे। लेकिन, अगला हफ्ता बाजारों के लिए बेहद अहम रहने वाला है। बाजार की नजरें शाम को आने वाले अमेरिका के जॉब रिपोर्ट के आंकड़ों पर है। क्योंकि, इन आंकड़ों से ही क्यूई3 के भविष्य और बाजारों की चाल का फैसला होगा। सिर्फ क्यूई3 में कमी ही नहीं, सीरिया संकट का डर भी बाजारों को सता रहा है।

अमेरिका में अगस्त में 162,000 के मुकाबले 180,000 नई नौकरियां जुड़ने का अनुमान है। वहीं, माना जा रहा है कि बेरोजगारी दर 7.4 फीसदी रह सकती है। नौकरियों के आंकड़ों पर 17-18 सितंबर की एफओएमसी की बैठक में क्यूई3 में कमी का फैसला निर्भर करेगा। 21 मई को फेड ने पहली बार साल अंत तक क्यूई3 में कमी के संकेत दिए थे। क्यूई3 में कमी से भारतीय शेयर बाजारों में एफआईआई का निवेश कम होने की आशंका है।

वहीं, 9 सितंबर यानी सोमवार को सीनेट में अमेरिका के सीरिया पर सैन्य कार्रवाई के प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। बुधवार को सीनेट फॉरेन रिलेशनशिप पैनल ने सीरिया पर सीमित सैन्य कार्रवाई के प्रस्ताव पर वोटिंग की जाएगी। अमेरिका के सीरिया पर सैन्य कार्रवाई से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल की आशंका है। महंगे कच्चे तेल से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का घाटा और देश का करंट अकाउंट घाटा बढ़ने की आशंका है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment