Friday, September 6, 2013

: बाजार के बुरे हाल में कैसे करें कमाई





निफ्टी 5600-5650 पर जाकर दोबारा थोड़ी बहुत मुनाफावसूली दिखाएगा। ज्यादातर बैंकिंग शेयर बाजार की इस तेजी के भागीदार रहे हैं। बैंकिंग शेयर इतने पिट चुके थे कि अब इनमें दोबारा मजबूती आने के लिए कुछ सकारात्मक संकेत मिलने जरूरी थे।

नए आरबीआई गवर्नर और उनके बयान के चलते बैंकिंग में उछाल देखने को मिला है। साथ ही रुपये में इतनी कमजोरी के बाद अब कुछ स्थिरता आ रही है। मौजूदा स्तर पर बाजार काफी आकर्षक लग रहे हैं और अब बाजार में एफआईआई की भी खरीदारी दोबारा लौट सकती है। बाजार को 5400-5450 के स्तरों पर सपोर्ट मिलता दिख रहा है।

 प्राइवेट सेक्टर बैंकों में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। लेकिन फिर भी प्राइवेट सेक्टर बैंकों पर भरोसा बढ़ सकता है। क्योंकि पीएसयू बैंको के मुकाबले प्राइवेट सेक्टर बैंकों में एनपीए को लेकर चिंताएं कम है। इसलिए प्राइवेट सेक्टर बैंकों में जरूर खरीदारी की जा सकती है।

दूसरी ओर पीएसयू बैंकों को देखें तो यहां पर पिछले 2-3 तिमाही से एनपीए के जो आंकड़े आ रहे हैं। लेकिन वैल्यूएशन के लिहाज से देखें तो काफी ऐसे पीएसयू बैंक है जो बुक वैल्यू से डिस्काउंट पर मिल रहे हैं।

अगर पीएसयू बैंको के लिए कुछ ऐलान किए जाते है तो तेजी देखने को मिलेगी। चुनिंदा पीएसयू बैंको में भी गिरावट पर खरीद की रणनीति बनाई जा सकती है। पीएसयू बैंको में एसबीआई काफी बढ़िया शेयर है। लंबी अवधि के निवेशकों को एसबीआई में मौजूदा निवेश बनाए रखना चाहिए और गिरावट पर मिलने पर और खरीदारी करनी चाहिए। एसबीआई में टेक्निकल रुप से उछाल दिख सकता है। छोटी अवधि में शेयर 1700-1800 रुपये के स्तर तक जा सकता है। इन स्तरों पर ट्रेडर्स थोड़ी मुनाफावसूली कर सकते हैं।

के सुब्रह्मण्यम का कहना है कि पिछले प्रदर्शन के आधार पर आईटी सेक्टर में दांव लगाया जा सकता है। रुपये की कमजोरी और यूएस से सकारात्मक खबरों के चलते आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली है। हालांकि अभी थोड़ी मुनाफावसूली हो रही है। लेकिन आने वाले दिनों में आईटी और फार्मा सेक्टर लीडिंग काउंटर रहेंगे और इन दोनों सेक्टर में निवेश रखना फायदेमंद होगा।

सेसा गोवा ने काफी बढ़त दिखाई है और अब थोड़ी कमजोरी आ सकती है। लिहाजा छोटी अवधि के निवेशक सेसा गोवा से निकल जाएं और अन्य शेयरों में पैसा लगाएं। लेकिन अगर लंबा नजरिया है तो निवेशक 150-155 रुपये के आसपास दोबारा खरीदारी कर सकते हैं।    

 निवेशकों को टॉरेंट फार्मा और एमएंडएम फाइनेंशियल जैसे टॉप पिक्स में साल भर के लिए निवेश करना चाहिए। टॉरेंट फार्मा में 330 रुपये का लक्ष्य और 235 रुपये स्टॉपलॉस रखना चाहिए। वहीं एमएंडएम फाइनेंशियल 525 रुपये का लक्ष्य और 395 रुपये स्टॉपलॉस रखना होगा।
   

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment