Friday, September 6, 2013

कैसी है देश के बैंकिंग सेक्टर की सेहत!,

आज बैंकिंग शेयरों पर दबाव है लेकिन पिछले 2 दिन इस सेक्टर के लिए काफी शानदार रहे हैं। आरबीआई के नए गवर्नर रघुराम राजन के ऐलानों ने बैंकिंग शेयरों में जान फूंकने का काम किया है। हालांकि इस बीच मूडीज ने 11 बैंकों की सब डेट रेटिंग घटाई है जिससे सेंटिमेंट थोड़ा खराब भी हुआ है। इसके पहले भी लिक्विडिटी की दिक्कत और बढ़ते एनपीए से बैंक जूझ रहे थे लेकिन रघुराम राजन के फैसलों से शेयरों में रिलीफ रैली देखने को मिली।

मूडीज ने 11 भारतीय बैंकों को डाउनग्रेड कर दिया है। इनमें एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, आईडीबीआई बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, एक्सिस बैंक, सिंडिकेट बैंक और यूनियन बैंक शामिल हैं।

मूडीज ने बढ़ते कर्ज के चलते 11 भारतीय बैंकों की सब-डेट रेटिंग घटाई है। बेल-इन रिस्क बढ़ने की आशंका से बैंकों की सबॉर्डिनेट डेट रेटिंग घटाई है। साथ ही एनएसईएल में बैंकों का करीब 3,000 करोड़ रुपये का एक्सपोजर है। एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक का एनएसईएल में सबसे ज्यादा एक्सपोजर है।

हालांकि ये माना जा रहा है कि रुपये की गिरावट रुकने से बैंक शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिला ही है। साथ ही आरबीआई के नए गवर्नर रघुराम राजन ने बैंकों को रुपये में ट्रेडिंग और हेजिंग की छूट दे दी है जिसका असर भी बैंक शेयरों पर नजर आया। इसके अलावा एसएलआर घटाने की दिशा में कदम उठाने का वादा किया और नई शाखाएं खोलने की आजादी दी है।

रघुराम राजन ने नए बैंकिंग लाइसेंस की समय सीमा तय कर दी है। मोबाइल पेमेंट को बढ़ावा देने का वादा किया है। एनपीए की वसूली में सख्ती और इंटरेस्ट रेट फ्यूचर्स शुरू करने की योजना बनाई है। वहीं विदेश में चल रही रुपये/डॉलर की ट्रेडिंग को देश में लाने की कोशिश की जाएगी।

ऐसे में क्या अब बैंकिंग सेक्टर की सेहत सुधरने वाली है इस पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएमडी एस एस मूंदड़ा का कहना है कि मूडीज की तरफ से घटाई गई रेटिंग चिंता की बात नहीं है। लेकिन फॉरेक्स स्वैप विंडो खोलने से छोटी अवधि में डॉलर इंफ्लो जरूर बढ़ेगा। फॉरेक्स स्वैप विंडो करेंसी मार्केट और इकोनॉमी के लिए बेहतर साबित होगा।

एस एस मूंदड़ा के मुताबिक फॉरेक्स स्वैप विंडो खोलने से बैंकिंग सेक्टर में 10-12 अरब डॉलर आ सकते हैं। वहीं फॉरेक्स स्वैप विंडो खोलने से बैंक ऑफ बड़ौदा में 50-70 करोड़ डॉलर तक आ सकते हैं।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment