बाजार में काफी दिनों की गिरावट के बाद रिकवरी आती दिख रही है। बाजार को घरेलू निवेशकों और एफआईआई की खरीदारी का सहारा मिलता दिख रहा है। बाजार के जानकारों का मानना है कि बाजार में कुछ और समय तक दबाव रह सकता है लेकिन उसके बाद स्थिति काफी बेहतर हो जाएगी।
घरेलू अर्थव्यवस्था की चुनौतियां छोटी अवधि में जारी रहने की संभावना है। इकोनॉमी में चुनौतियों के बावजूद बाजार में मौजूदा स्तरों से तेजी आने की उम्मीद है। आगे चलकर बाजार का प्रदर्शन काफी अच्छा रहने की उम्मीद है। इस उम्मीद के चलते अच्छे फंडामेंटल वाली कंपनियों में मौजूदा स्तर पर निवेश कर सकते हैं।
सीरिया संकेट से बहुत ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। अमेरिका में क्यू्ई3 में कमी के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में एफआईआई का निवेश जारी रहने की उम्मीद है। जापान की तरफ से बॉन्ड खरीदारी जारी रहेगी जिससे स्थिति में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा।
अगले 3-6 महीने में बाजार में स्थिरता आने का अनुमान है। इस समय भी सबसे अच्छा निवेश इक्विटी में ही लगता है। अगर निवेश करना है तो रियल एस्टेट में निवेश कर सकते हैं। निवेशकों को थोड़ा संयम रखकर निवेश करने की रणनीति अपनानी चाहिए।
अगर निवेशक 6 महीने से 12 महीने के लिए निवेश करना चाहते हैं तो डेट में निवेश करना काफी बढ़िया विकल्प हो सकता है। सरकारी सिक्योरिटीज में 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है। 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से शेयर बाजार में निवेश करना बेहतर विकल्प है।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment