Friday, September 6, 2013

कमोडिटी बाजारः सोने-चांदी की चाल सुस्त

अमेरिका में आज रोजगार के आंकड़े जारी होंगे। भारतीय समयानुसार ये आंकड़े शाम 7 बजे के आसपास आ जाएंगे। पूरी दुनिया के बाजारों को इस आंकड़े का इंतजार है। क्योकि इससे अमेरिका में क्यूई3 का भविष्य तय होगा। अमेरिका में अगर रोजगार की स्थिति सुधरती है, तो वहां राहत पैकेज में कटौती शुरु होनी तय मानी जा रही है। इस महीने 17 और 18 तारीख को फेडरल रिजर्व की अहम बैठक भी होने वाली है।

दरअसल अमेरिका में नॉन फार्म पेरोल डेटा आने से पहले दुनिया भर के कमोडिटी बाजार की चाल सुस्त हो गई है। घरेलू बाजार में सोना भी दबाव में आ गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 32,050 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी करीब 1 फीसदी टूटकर 54,250 रुपये के नीचे आ गई है।

कच्चे तेल में भी आज बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में कमी से नायमैक्स पर कच्चा तेल बेशक 108 डॉलर के ऊपर टिका हुआ है, लेकिन घरेलू बाजार में इसकी चाल बेहद सुस्त है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 0.5 फीसदी फिसलकर 7,170 रुपये पर आ गया है। हालांकि नैचुरल गैस में तेज गिरावट आई है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस करीब 1.5 फीसदी गिरकर 236 रुपये पर आ गया है।

बेस मेटल में भी आज दबाव बना हुआ है। कॉपर 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 481.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम में 0.6 फीसदी, लेड में 0.4 फीसदी, निकेल में 0.2 फीसदी और जिंक में 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

अक्टूबर से कॉटन की नई फसल की आवक शुरु हो जाएगी। इससे पहले कॉटन की कीमतों में गिरावट आई है। इस हफ्ते के दौरान एमसीएक्स पर कॉटन के दाम में करीब 4 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। गौर करने वाली बात ये है कि इस साल दुनिया में कपास की पैदावार में कमी का अनुमान है और घरेलू स्तर पर भी इसकी पैदावार घट सकती है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉटन 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 21,560 रुपये पर आ गया है।

एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह

कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 485, स्टॉपलॉस - 489 और लक्ष्य - 478

लेड एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 143, स्टॉपलॉस - 145 और लक्ष्य - 138

सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 32300, स्टॉपलॉस - 32400 और लक्ष्य - 32000

नैचुरल गैस एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 239, स्टॉपलॉस - 242 और लक्ष्य - 235


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment