जब बाजार गिर रहा उस वक्त भी आइडिया सेल्युलर आउटपरफॉर्म कर रहा था। आइडिया सेल्युलर ने लगातार इंडेक्स को आउटपरफॉर्म किया है। आइडिया सेल्युलर में 150 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाकर नई खरीद की रणनीति बनाई जा सकती है। आइडिया सेल्युलर का शेयर दोबारा 175 रुपये तक के स्तर दिखा सकता है। भारती एयरटेल में भी मौजूदा स्तरों से कुछ उछाल आ सकता है। टेलीकॉम शेयरों में जरूर लॉन्ग पोजिशन बनाई जा सकती है।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com
No comments:
Post a Comment